मुरैना। प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री ऐंदल सिंह कंषाना ने कहा है कि मुरैना शहर की कानून व्यवस्था बदहाल है, सरकार का मंत्री होने के नाते इस बात को स्वीकार करता हूं। मुरैना नगर निरीक्षक (कोतवाली टीआई) का व्यवहार ठीक नहीं है। वह पैसे लेने के बाद भी लोगों को परेशान करते है।
मैं आपको बता दूं कि कोतवाली टीआई झूठे मुकदमे भी दर्ज करते है। मेरे सामने कई मामले आए है जिनमें कोतवाली टीआई ने द्वेष भावना से झूठे केस दर्ज किए है। शहर की कानून व्यवस्था को लेकर मैंने 8 दिन पहले भी उच्च स्तर पर शिकायत की है। मुख्यमंत्री खुफिया जांच करा रहे है जल्द ही आपको परिणाम दिखेंगे।
दरअसल कृषि मंत्री ऐंदल सिंह और सांसद शिवमंगल सिंह तोमर ने नेताद्वय ने केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियां, विकास कार्यों को लेकर आगामी पंचवर्षीय योजना पर चर्चा की। जब उनसे पूछा कि शहर की कानून व्यवस्था से आप दोनों कितने संतुष्ट है। चोर-लुटेरे इतने बेखौफ है कि भाजपा के ही पूर्व मंत्री की बेटी से लेकर थाने के सामने से महिला प्रधान आरक्षक के गले से सोने की चेन लूट की घटनाएं हो जाती है।
सांसद शिवमंगल सिंह ने कहा कि शहर में बढ़ते अपराध को लेकर शासन स्तर पर शिकायत कर रहे हैं। कृषि मंत्री ऐंदल सिंह ने कहा कि मुरैना नगर निरीक्षक की लापरवाही है और जो बड़े अफसर मॉनिटरिंग करते हैं, उनका कामकाज भी सही नहीं। इस सबकी जानकारी डीजीपी से लेकर मुख्यमंत्री तक को है। मुझे पता लगा है, कि मुख्यमंत्री अपने खुफिया तंत्र के माध्यम से मुरैना में कानून व्यवस्था सहित कई मुद्दों पर जांच करा रहे हैं। जो अन्याय, अत्याचार कर रहे हैं, वह एक-आध हफ्ते में सबके सामने आ जाएगा।