ग्वालियर। सीमा सुरक्षा बल की एक टुकड़ी शुक्रवार की सुबह फायर ब्रिगेड मुख्यालय पहुंची और दमकल विभाग के अधिकारियों से मुलाकात की। बीएसएफ के जवानों ने फायर ब्रिगेड मुख्यालय में मौजूद तमाम यंत्रों के बारे में जानकारी ली कि किस प्रकार आग पर काबू किया जाता है।
वहीं आग बुझाते समय पानी का पाइप किस प्रकार पकडऩा चाहिए, किस तरह से पानी को फेंकना चाहिए। पानी फेंकते समय धार को ऊपर या नीचे कहां रखना चाहिए, जिससे आग पर जल्द से जल्द काबू किया जाए, सहित तमाम बातों को बारीकी से जाना।
फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों को यंत्रों की जानकारी देने के बाद मुख्यालय के बाहर लेकर आए और उन्हें पानी का पाइप पकड़ाया। इसके बाद उन्होंने कहा कि अब यह मानकर पानी फेंकों कि जैसे सामने कहीं आग लगी हो।
बीएसएफ जवानों ने पानी कभी ऊपर तो कभी नीचे फेंकना शुरु कर दिया। यह देखकर उन्हें बताया गया कि पानी वहां सबसे पहले फेंकना चाहिए जहां से आग की लपटें तेजी से निकल रही हों। वहां पर भी नजर रखनी चाहिए जहां हवा का प्रेशर ज्यादा हो। क्योंकि जिस तरफ से हवा आग को सहारा दे रही होगी तो आग बहुत तेजी से फैलेगी और नुकसान ज्यादा होगा।