एक पौधा मां के नाम अभियान विधायक, कलेक्टर,एसपी सहित जन प्रतिनिधियों ने किया पौधारोपण, पुलिस लाईन में किया गया एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण
नवभारत न्यूज
सिंगरौली 11 जुलाई । एक पेड़ मां के नाम अभियान पर्यावरण की सुरक्षा और समृद्धि के लिए समर्पित है । एक पेड़ मां के नाम अभियान ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ाने, धरती का तापमान कम करने, भू-जल स्तर को ऊपर लाने और प्रदूषण नियंत्रण में महत्वपूर्ण योगदान करने में समर्थ होगा।
इसी को चरितार्थ करने के लिए विधायक राम निवास शाह, कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला, एसपी निवेदिता गुप्ता, प्राधिकरण अध्यक्ष दिलीप शाह, पूर्व विधायक सुभाष बर्मा, प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष गिरीश द्विवेदी सहित जन प्रतिनिधियों ने पुलिस लाईन में पौधारोण किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि पेड़ों की संख्या कम होने पर वातावरण में प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है । मानव जीवन के लिए जल एवं वायु दोनों आवश्यक है। इसलिए आवश्याक है। इस लिए सभी जन आगें आएं और इस पुनीत कार्य में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते हुए पौधरोपण अवश्य करें। निभाई है। वही एसपी ने कहा की पड़ो कि संख्या कम होने पर वातावरण में प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है । मानव जीवन के लिए जल एवं वायु दोनों आवश्यक है। इस दौरान विधानसभा के विधायक राम निवास शाह ने कहा कि हमारे देश में मान्यता है कि वृक्षोड्ड में भगवान निवास करते है। हमारे यहा वृक्षो की पूजा की जाती है। उन्होने कहा कि एक वृक्ष 10 पुत्रो के समान होते है राज्य सरकार द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण का पुनीत अभियान की शुरूआत की है हम सब इस अभियान में सहभागी वन पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान।
बरगवां थाना परिसर में हुआ वृहद वृक्षारोपण
हर व्यक्ति को अपना शुभ कार्य का शुभारंभ वृक्ष लगाकर करना चाहिए जो आजीवन हमारे शुभ कार्य का प्रतीक बना रहे। आज पर्यावरण में आई गिरावट सभी प्राणियों के लिए खतरे का संकट उत्पन्न कर रही है। वृक्ष लगाने से जलवायु में संतुलन बना रहेगा और इससे मानव जाति का उद्धार होगा। उक्त बातें आज बरगवां थाना परिसर में Óष्एक पेड़ मां के नामष् वृक्षारोपण महाअभियानÓ के तहत निरीक्षक शिवपूजन मिश्राÓ ने कहीं। पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी आदेश के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर चलाए जा रहे इस महाअभियान को गति देते हुए थाना परिसर में किया।