युवक ने नर्मदा पुल से नदी में लगा दी छलांग, मछुआरों की सतर्कता से बची जान

खरगोन। जिले के खलटांका पुलिस चौकी क्षेत्र के नर्मदा पुल पर शनिवार दोपहर उस वक्त अफरातफरी मच गई जब एक युवक ने अचानक पुल की रेलिंग से नदी में छलांग लगा दी। हालांकि वहां मछुआरों की नजर पडऩे से समय रहते युवक को डूबने से बचा लिया गया, सूचना पर पहुंची पुलिस ने बेहोशी की हालत में युवक को अस्पताल पहुंचाया जहां हालत में सुधार है।

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार युवक कि शिनाख्त विनोद पिता कैलाश मुवेल निवासी अवलीपुरा उमरबन थाना मनावर का के रुप में हुई है। विनोद बाईक से पुल पर पहुंचा था। उसके नदी में छलांग लगाने पर मछली पकड़ रहे मछुआरो ने सतर्कता दिखाते हुए युवक को नदी से बाहर निकाला। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जांच करने पर पाया कि उसकी हल्की . हल्की सांस चल रही थी तो उसके सीने पर पंपिंग, जिससे मुंह से पानी बाहर आ गया। इसके बाद उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार चल रहा है। युवक के परिजनों को भी सूचना दी गई, जिन्होंने समय पर युवक को अस्पताल पहुंचाने पर पुलिस का आभार जताया।

Next Post

नीमच में नपा की 100 करोड़ की जमीन अतिक्रमण मुक्त

Sat Nov 16 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email 5 घंटे चली बुलडोजर की कार्रवाई, 6 पक्के मकान जमींदोज, 10 बीघा से खेती हटाई   नीमच। शहर के कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले बगीचा नंबर 12 इलाके में शनिवार सुबह प्रशासन, नगर पालिका के साथ […]

You May Like

मनोरंजन