भोपाल, 10 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष और लोकसभा सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए दावा किया कि रोजगार के क्षेत्र में मध्यप्रदेश ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है।
श्री शर्मा ने यहां संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि एनएसओ की रिपोर्ट के अनुसार पिछले सात सालों में मध्यप्रदेश में छह लाख नौकरियां बढ़ी हैं। ये प्रदेश के लिए बड़ी खुशखबरी है। विपक्ष के लोग और सरकार की आलोचना करने वाले लोग एक बार इस रिपोर्ट को गहराई से बढ़ेंगे तो पता चलेगा कि भाजपा सरकारों के कारण युवाओं को नौकरी के अवसर प्राप्त हो रहे हैं। इसके लिए सरकार बधाई की पात्र है।
उन्होंने कहा कि इससे साबित होता है कि डबल इंजन की सरकार में मध्यप्रदेश आगे बढ़ रहा है। यहां लोगों को योजनाओं, स्टार्टअप्स और रोजगार के अन्य अवसर मिल रहे हैं।
रिपोर्ट का हवाला देते हुए श्री शर्मा ने कहा कि पश्चिम बंगाल में रोजगार 30 प्रतिशत घटा है और मध्यप्रदेश में 12.2 प्रतिशत बढ़ा है। ये प्रदेश की उपलब्धि है। कांग्रेस शासित राज्य कर्नाटक में भी रोजगार कम हुआ है।
आज राज्य के अमरवाड़ा में हो रहे मतदान को लेकर श्री शर्मा ने कहा कि जनता खुलकर मतदान कर रही है। दोपहर तक अच्छा मतदान हुआ है और आशा है कि शाम 6 बजे तक मतदान का प्रतिशत 80 के आसपास रहेगा।