दो बेटो ने अपने बूढ़ी मॉ को घर से किया बेघर

कलेक्टर की जनसुनवाई में फरियाद करने पहुंची 90 साल की बुजुर्ग महिला

सिंगरौली :कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंच एक बुजुर्ग महिला पहुुंच अपनी पीड़ा सुनाने लगी। इस दौरान बुजुर्ग महिला ने बताया कि मेरे दो बेटे हैं। किन्तु घर से मुझे बेघर कर दिया है। बेटियों को यहां आ जाकर किसी तरह जी खा रही हॅू।बैढ़न ब्लॉक के ग्राम नौगई निवासी बिरहुलिया शाह पति स्व. सूरजलाल साहू उम्र करीब 90 वर्ष ने फिर से एक बार कलेक्ट्रोरेट पहुंच अपनी व्यथा सुनाते हुये बताई की दोनों पुत्र राममनोहर एवं रामबाबू को कुल रकबा का आधा-आधा हिस्सा जमीन दे दी गई है।

मेरे नाम कुछ भी नही है। दोनों पुत्र मुझे बेघर कर दिये हैं। जिसके चलते जीने खाने में परेशानी हो रही है। बेटियों को यहां अलग-अलग दिनों में जाकर किसी तरह पेट पाल रही हॅू। वही महिला ने बताया कि इसके पहले भी जनसुनवाई में आवेदन दे चुकी है। पीड़ित बुजुर्ग महिला ने न्याय की गुहार लगाई है।

चाय के नाम पर 1 हजार रूपये दिया था
राजस्व सर्किल खुटार के ग्राम परसदेही निवासी सीताराम शाह, पिता दादू शाह उम्र 70 ने जनसुनवाई में बताया कि करीब पॉच माह पूर्व खुटार सर्किल नायब तहसीलदार कार्यालय में बीपीएल सूची में नाम जोड़ने आवेदन पत्र दिया था। जहां बीपीएल सूची में नाम नही जोड़ा गया। नाम जोड़ने के एवज में भारी भरकम राशि की मांग की जाती है। चाय पीने के नाम पर 1 हजार रूपये ले लिया गया। इसके बाद और भारी भरकम रकम की मांग की जा रही है। बीपीएल में नाम न होने से हम दम्पत्ति को वृद्धा पेशन का लाभ नही मिल पा रहा। यहां के राजस्व अधिकारी की भूमिका संदिग्ध है।

Next Post

अवैध कॉलोनियों के सर्वे के लिए बनाई टीमें

Wed Jul 10 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email Total 0 Shares Facebook 0 Tweet 0 Mail 0 WhatsApp 0

You May Like