उत्तराखण्ड में दो विधानसभा सीट बदरीनाथ और मंगलौर में मतदान शुरू

देहरादून, 10 जुलाई (वार्ता) उत्तराखंड की दो विधानसभा (विस) सीट 04- बदरीनाथ और 33-मंगलौर में बुधवार सुबह आठ बजे मतदान शुरू हो गया।

बदरीनाथ में 210 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। यहां कुल 01 लाख, 02 हजार, 145 मतदाता एवं 2566 सर्विस मतदाता है। जबकि मंगलौर विधानसभा सीट पर 132 पोलिंग बूथ बनाये गए हैं। मंगलौर विस में कुल 01 लाख 19 हजार, 930 मतदाता और 255 सर्विस मतदाता हैं। बदरीनाथ में यह उपचुनाव तत्कालीन विधायक राजेंद्र भंडारी द्वारा कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता लेने और मंगलौर में तत्कालीन बहुजन समाज पार्टी विधायक सरवट करीम अंसारी के निधन होने के कारण हो रहा है।

Next Post

तमिलनाडु में विक्रवंडी विधानसभा उपचुनाव में मतदान शुरू

Wed Jul 10 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email चेन्नई, 10 जुलाई (वार्ता) तमिलनाडु की विक्रवंडी सीट पर विधानसभा उपचुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच बुधवार सुबह मतदान शुरू हो गया। यह सत्तारूढ़ द्रमुक और पीएमके के बीच एक सीधा मुकाबला है, हालांकि उपचुनाव में […]

You May Like