जम्मू, 23 सितंबर (वार्ता) जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में सोमवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के एक समूह के बीच कुछ देर तक गोलीबारी होने के बाद बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।
किश्तवाड़ जिले के चटरू इलाके में मुठभेड़ तीसरे दिन में प्रवेश कर गई है। ऐसा माना जा रहा है कि दो से तीन आतंकवादियों के जंगली इलाके में छिपे होने की उम्मीद जतायी गयी है। जहां सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी कर रखी है।
आधिकारिक सूत्रों ने कहा, ‘चटरू के गुरिनाल गांव में डन्ना धार वन क्षेत्र के पास 21 सितंबर को शुरू हुई मुठभेड़ तीसरे दिन में प्रवेश कर गई है। आज सुबह फिर से गोलीबारी शुरु हुयी।”
गौरतलब है कि प्रदेश के किश्तवाड़ जिले के चटरू इलाके में 13 सितंबर को गोलीबारी में दो जवान शहीद हो गए थे और कई घायल हो गए थे। इसके अलावा रियासी जिले में 20 सितंबर को आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की।