ग्वालियर। उपनगर में किला गेट के पास तेज बारिश के कारण जर्जर मकान की दीवार भरभरा कर गिर गई जिससे आस-पास के लोगों में दहशत फैल गई। गनीमत यह रही कि उस मकान में कोई नहीं था, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। घटना कोटा वाला मोहल्ला लोहामंडी की है। मकान खाली था। खाली मकान मनोज साठे का बताया जा रहा है। लगातार बारिश के कारण मकान की दीवार डैमेज हो गई थी।
आसपास के लोगों ने बताया कि जर्जर मकान के आसपास के मकानों में रहने वालों को सचेत कर दिया गया है। बारिश के दिनों में जर्जर मकान गिरने की यह कोई पहली घटना नहीं है। जानकारी में सामने आया है कि लोहामंडी में कई ऐसे जर्जर मकान हैं। लेकिन इनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। न तो इनमें रहने वाले इन मकानों की मरम्मत के बारे में सोचते हैं और न ही प्रशासन इसके लिए कोई गंभीर कार्रवाई करता है।