बारिश से लोहामंडी में मकान गिरा

ग्वालियर। उपनगर में किला गेट के पास तेज बारिश के कारण जर्जर मकान की दीवार भरभरा कर गिर गई जिससे आस-पास के लोगों में दहशत फैल गई। गनीमत यह रही कि उस मकान में कोई नहीं था, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। घटना कोटा वाला मोहल्ला लोहामंडी की है। मकान खाली था। खाली मकान मनोज साठे का बताया जा रहा है। लगातार बारिश के कारण मकान की दीवार डैमेज हो गई थी।

आसपास के लोगों ने बताया कि जर्जर मकान के आसपास के मकानों में रहने वालों को सचेत कर दिया गया है। बारिश के दिनों में जर्जर मकान गिरने की यह कोई पहली घटना नहीं है। जानकारी में सामने आया है कि लोहामंडी में कई ऐसे जर्जर मकान हैं। लेकिन इनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। न तो इनमें रहने वाले इन मकानों की मरम्मत के बारे में सोचते हैं और न ही प्रशासन इसके लिए कोई गंभीर कार्रवाई करता है।

Next Post

अयोध्या की तरह भाजपा को गुजरात में हराएंगे : राहुल

Sat Jul 6 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email अहमदाबाद, 06 जुलाई (वार्ता) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष तथा लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि गिर रही है और वाराणसी में जान बचाकर भागे हैं लेकिन अब […]

You May Like

मनोरंजन