इंदौर. इंदौर रेलवे स्टेशन पर खड़ी इंदौर जयपुर ट्रेन में शनिवार की सुबह एक शव मिलने से सनसनी फैल गई. शव की शिनाख्त रेलवे इंजीनियर के रुप में हुई, कर्मचारियों ने इसकी सूचना रेलवे पुलिस को दी, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा. जांच शुरु की.
रेलवे पुलिस ने बताया कि शनिवार की सुबह रेलवे स्टेशन पर इंदौर जयपुर ट्रेन में रेलवे इंजीनियर का शव मिला है. जिसकी मौत की वजह साफ नहीं हो पाई है. पुलिस ने बताया कि मृतक राजस्थान के जयपुर में रहने वाले रहीमुद्दीन पिता निजामुद्दीन इंदौर जयपुर ट्रेन में एयर कंडीशन कोच के इंचार्ज होकर एसीसीआई पद पर पदस्थ थे. रेलवे कर्मचारी जय प्रकाश उन्हें शनिवार सुबह एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचा था. जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि रहीमुद्दीन रात 2 बजे तक काम कर रहे थे. सुबह 4 बजे अचेत अवस्था में मिले, इसके बाद उन्हें एमवाय अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. उनकी मौत संभावना हार्ट अटैक की भी हो सकती हैं, फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही हैं.