नवभारत न्यूज
ओंकारेश्वर। भोलेनाथ की भक्ति के पवित्र श्रावण मास के लिए ज्योतिर्लिंग तीर्थ नगरी ओम्कारेश्वर एवं ज्योतिर्लिंग मंदिर ,राजमहल को आकर्षक विद्युत सज्जा से सजाया गया है ।
रात्रि में बड़ा ही मन मोहक विहंगम दृश्य नजर आता है भक्त पुल पर खड़े होकर निहारते है । पुलो को भगवा झंडियों से सजाया गया है । प्रतिदिन हजारों भक्त ओंकार पर्वत की परिक्रमा कर प्राचीन संगम के पास ऋण मुक्तेश्वर मंदिर, जंहा चने की दाल चढ़ाने से मनुष्य अपने पूर्व जन्म के ऋणों से मुक्त होता है। मध्य में गौरी सोमनाथ महादेव का मंदिर जिसे मामा भानीज की कोठी,भी कहते है जिसमे 6फिट के शिवलिंग विद्यमान है।
आड़े हनुमान मंदिर,सिद्धनाथ महादेव का प्राचीन मंदिर जंहा राजा मान्धाता ने तपस्या करी थी के दर्शन करते है। ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर जी श्री ममलेश्वरजी के दर्शन कर पवित्र नर्मदाजी में स्नान कर पुण्य लाभ ले रहे है ।