पुलिस को आता देख पहाड़ी से कूदा शराब तस्कर

2 गिरफ्तार, 300 पाव देशी शराब,1 रिवाल्वर, 1 कारतूस, 2 सुअरमार बम जप्त

जबलपुर। गोरखपुर थाना की टीम द्वारा 2 आरोपी को 300 पाव देशी शराब 1 रिवाल्वर, 1 कारतूस, 2 सुअरमार बम के साथ रंगे हाथ पकडा गया है।
थाना प्रभारी गोरखपुर प्रसन्न कुमार शर्मा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि पंचशील नगर में जंगल के बीच में जो बरगद का पेड़ है उसके नीचे दो लडके एक सफेद रंग की बोरी में भारी मात्रा में शराब रखकर खडे हैं जो अपने पास हथियार, सुअर मार बम व पिस्टल भी रखे हुये है जंगल में दबिश दी गयी तो पुलिस को आता देखकर एक लड़का पहाड़ी से कूद गया, वहीँ एक लडके को मौके से दबोच लिया गया। पहाड़ी से कूदने वाले लड़के को गिरने से चोट आ गई जो लंगड़ाते हुए भी भाग रहा था जिसे दौड़कर पकड़ा गया। पूछताछ पर उसनेअपना नाम दुर्गेश साहू उम्र 24 वर्ष निवासी एल जी 3 मांडवा रामपुर थाना गोरखपुर बताया एवं बरगद के पेड के नीचे पकडे गये लडके ने अपना नाम सौरभ साहू पिता श्रीराम साहू उम्र 23 वर्ष निवासी एल जे 3 मांडवा रामपुर गोरखपुर बताया। तलाशी लेने पर दुर्गेश के पास से रिवाल्वर,1 कारतूस लोड तथा सौरभ से एक प्लास्टिक की थैली में 2 सुअर मार बम औऱ पास ही रखी बोरियों में रखीं 300 पाव अवैध देशी शराब जप्त की गईं।

Next Post

लोकेशन ट्रेस करने का आदेश वापस ले सरकार

Wed Jun 19 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं ने जताया विरोध जबलपुर। हाल ही में सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की ड्यूटी में पारदर्शिता लाने के लिए उनकी लोकेशन ट्रेस करने का आदेश जारी किया है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं ने इस […]

You May Like

मनोरंजन