अन्नदूत परिवहन कर्ता को धमकाया, मारपीट

कलेक्टर से शिकायत, पीडि़तों ने हड़ताल करने की दी चेतावनी
   
जबलपुर: अन्नदूत योजना के तहत कार्य करने वाले युवक को अन्य युवक द्वारा लगातार योजना बन्द करने धमकी और मारपीट दी जा रही है, जिससे परेशान होकर  परिवहन कर्ता ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर जल्दी ही कार्यवाही करने की मांग की है। पीडि़त संदीप गुप्ता ने बताया कि वह अन्नदूत योजना ग्रामीण बरेला का सेक्टर 1 का परिवहनकर्ता है। जब से उसको सरकार द्वारा टेंडर मिला है, तब से रोजाना राहुल चंदवानी बंटी द्वारा अन्नदूत की रास्तों में गाडी रोककर धमकी देता है। राहुल चंदवानी का कहना है कि जिस मुख्यमंत्री अन्नदूत योजना से काम करते हो, देखते हैं कैसे चलती है यह योजना।

संदीप गुप्ता ने बताया कि राहल चांदवानी द्वारा ऐसी धमकियों से कार्य नहीं कर पा रहे हैं। जिससे हमारी जान को भी खतरा बना रहता है। परिवहन कर्ता मनीष पटेल, संदीप गुप्ता रोहित केवट कृष्ण कुमार ने शिकायत देते हुए मांग की है कि अगर 48 घंटे में राहुल चांदवानी पर कार्यवाही नहीं हुई तो गई सभी परिवहन वाले काम नहीं करेंगे और अन्नदूत परिवहन कर्ता धरने पर बैठेंगे। कलेक्टर ने पीडि़तों को आश्वासन दिया है कि आरोपियों पर कार्रवाई होगी। इसके साथ ही परिचालकों के साथ एक बैठक भी आयोजित होगी।

Next Post

युगपुरूष धाम के 10 और बच्चों को भर्ती कराया, तीन की की हालत गंभीर

Thu Jul 4 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जांच के लिए गठित समिति पहुंची आश्रम, जांच के सेंपल लिए इंदौर: युग पुरुष धाम के बीमार बच्चों की संख्या में बुधवार को भी बढ़ोत्री हुई. 10 बच्चों को चाचा नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया. कुल […]

You May Like