राहुल के लिए जिस तरह के शब्दों का इस्तेमाल वह मोदी की हताशा-गहलोत

जयपुर 03 जुलाई (वार्ता) राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के लिए जिस तरह के शब्दों का इस्तेमाल किया है, वह उनकी हताशा का परिचायक है।

श्री गहलोत ने बुधवार को अपने बयान में कहा कि श्री मोदी ने मंगलवार को श्री राहुल गांधी के लिए जिस तरह के शब्दों का इस्तेमाल किया है, ऐसा लगता है कि प्रधानमंत्री को ना अपने पद और ना ही सदन की गरिमा की चिंता है। जनता उनकी हताशा को जान चुकी है इसलिए उन्हें गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि राजस्थान के बांसवाड़ा में श्री मोदी ने चुनावी रैली में मंगलसूत्र, घुसपैठिया जैसी भाषा में जो भाषण दिया उसके बाद लगातार एक जून तक उनके भाषण नकारात्मक रूप से देशभर में चर्चा में रहे एवं उनकी हार का एक कारण उनकी अनर्गल टिप्पणियां भी रही हैं।

Next Post

विधानसभा की कार्य मंत्रणा समिति की बैठक संपन्न

Wed Jul 3 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 03 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर के सभापतित्व में आज यहां विधानसभा भवन में कार्य मंत्रणा समिति की बैठक संपन्न हुयी। बैठक में सत्र के सुचारू रूप से संचालन एवं सदन के […]

You May Like

मनोरंजन