मंडला , मवई के ग्राम धनगाव में आज शाम 6 बजे के आस पास बोलेरो और पल्सर के बीच ज़ोरदार टक्कर हुई जिसमें पल्सर चला रहे युवक को गंभीर चोटें आयी हैं स्थिति को देखते हुए बुलेरो चालक ने समझदारी दिखाते हुए गंभीर अवस्था युवक को नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र मवाई में अपने बोलेरो वाहन से लेकर गये और उसका इलाज प्रारंभ हो गया जैसा कि जानकारी के अनुसार बुलेरों वाहन को नज़दीकी ग्राम सोंडा के सरपंच अंगद पट्टा चला रहे थे जो की भूतपूर्व फ़ौजी रह चुके है अपने कर्तव्य के प्रति शानदार मिशाल दी स्वस्थ केंद्र लाने के बाद वाहन को स्वयं थाना में जाकर खड़ा भी कर दिया
डॉक्टर ने बताया कि युवक की उम्र 18-20 वर्ष की है जिसे काफ़ी गंभीर चोटे आई है स्थिति को देखते हुए ज़िला अस्पताल रेफ़र कर दिया गया