जनता ने हमारी नीति, नियत, निष्ठा पर भरोसा कर दिया तीसरा मौका : मोदी

नयी दिल्ली, 02 जून (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि देश की जनता ने उनकी नीतियों, नियत और निष्ठा पर भरोसा किया है इसलिए उनके नेतृत्व वाली सरकार को तीसरी बार देश का नेतृत्व करने का मौका दिया है।

श्री मोदी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए मंगलवार को कहा कि पहले हर दिन घोटाले होते रहे हैं। घोटालेबाज लोगों का एक कालखंड रहा है जिसे उनके नेतृत्व वाली सरकार ने दस साल में खत्म किया है। गैरभाजपा सरकार ने जो घोटाले किए और जो भाई भतीजावाद फैलाया उससे सामान्य आदमी त्रस्त हो गया था। मुफ्त राशन लेने के मामले में भी घोटाले हुए हैं और लोगों को मुफ्त राशन के लिए पैसे देने पड़ते थे।

उन्होंने कहा कि इन्हीं बुराइयों से परेशान लोगों ने 2014 में उनकी सरकार बनाई और यह सरकार पूरी ताकत के साथ काम करते हुए देश की जनता की निराशा को खत्म किया है। जनता की निराशा को उनकी सरकार ने खत्म किया और इसी का परिणाम है कि देश ने तीसरी बार उनको सत्ता सौंपी है और वह संकल्प के साथ लोगों की भावनाओं पर खरे उतरेंगे।

श्री मोदी ने कहा “हमारी नीति नियत और निष्ठा पर देश की जनता ने विश्वास किया है। हम एक बड़े संकल्प के साथ देश की जनता के पास आशीर्वाद मांगने गये थे। हमने आशीर्वाद मांगा था और जनता ने तीसरी बार विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए हमें सदन में भेजा है। जन कल्याण के इरादे से हम जनता के बीच गये थे तो देश की जनता ने हम पर तीसरी बार भरोसा किया और संसद में भेजा है।”

प्रधानमंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार को खत्म करने में उनकी सरकार कामयाब रही है। पहले बैंक घोटाले हो रहे थे और भ्रष्टाचार में हर हाथ काला हो रहा था। उनकी सरकार ने 2014 के बाद नीतियों में परिवर्तन किया और आज दुनिया के बैंकों में भारत का नाम है। विश्व के सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाले बैंकों में भारतीय बैंक आ गये हैं। घोटाले होते थे तो सरकारें चुपचाप बैठी रहती थी कोई मुंह तक खोलने को तैयार नहीं था, लेकिन आज स्थिति बदली है। देश का हर नागरिक समझ गया है कि अपनी सुरक्षा के लिए भारत कुछ भी कर सकता है।

श्री मोदी ने कहा कि जम्मू कश्मीर में आज लोकतंत्र मजबूत स्थिति में है। वहां की जनता ने लोकतंत्र पर भरोसा किया है। वहां से अनुच्छेद 370 हटाकर जनता को खुले में रहने का अवसर दिया गया है। जनता ने उन पर भरोसा किया तो उन्होंने भी जनता के भरोसे को बनाए रखने का संकल्प लिया था और इसी का परिणाम हैं उन्हें देश की जनता ने तीसरी बार मौका दिया है।

Next Post

स्वामित्व योजना अंतर्गत इसी माह शत प्रतिशत कार्य पूर्ण करें- संभागायुक्त श्री संजय गुप्ता

Tue Jul 2 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email अविवादित बटवारा, सीमांकन एवं नामांतरण के प्रकरण एक माह से अधिक समय तक लंबित न रहे, सम्भागायुक्त ने राजस्व अधिकारियों की बैठक में दिए निर्देश नीमच। सम्भागायुक्त उज्जैन श्री संजय गुप्ता की अध्यक्षता में मंगलवार को राजस्व […]

You May Like