वायु सेना प्रमुख ने हथियार प्रणाली स्कूल का उद्घाटन किया

नयी दिल्ली 02 जुलाई (वार्ता) वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी ने मंगलवार को हैदराबाद के वायु सेना स्टेशन बेगमपेट में हथियार प्रणाली स्कूल का उद्घाटन करने के बाद कहा कि इससे भविष्य की जरूरतें पूरी होंगी तथा यह वायु सेना के लिए बड़ी छलांग है।
वायु सेना प्रमुख ने कहा कि इस स्कूल के गठन से वायु सेना के इतिहास में एक नया अध्याय शुरू हुआ है। इस स्कूल का गठन वायुसेना में अधिकारियों की एक नई शाखा, हथियार प्रणाली शाखा की मंजूरी के मद्देनजर किया गया है। तत्कालीन वायु सेना प्रमुख ने वर्ष 2022 में इस शाखा को शुरू करने की घोषणा की थी।
उन्होंने कहा कि यह स्कूल अधिकारियों को समसायिक प्रशिक्षण देगा और वायुसेना की आवश्यकताओं के अनुरूप नवगठित शाखा के अधिकारियों को तैयार करेगा। संस्थान में फ्लाइट कैडेटों को दूसरे सेमेस्टर का प्रशिक्षण दिया जायेगा। नई शाखा में चार स्ट्रीम सुखोई-30 एमकेआई और सी-130जे जैसे हवाई प्लेटफार्मों में हथियारों और प्रणालियों को संचालित करने के लिए फ्लाइंग स्ट्रीम , दूर से संचालित विमान के संचालन के लिए रिमोट स्ट्रीम, सतह से हवा और सतह से सतह पर मार करने वाली हथियार प्रणालियों के लिए मिशन कमांडर तथा ऑपरेटर, और अंतरिक्ष-आधारित खुफिया और इमेजरी को संभालने के लिए इंटेलिजेंस स्ट्रीम होंगी।
बातचीत के दौरान वायु सेना प्रमुख ने कहा कि हथियार प्रणाली शाखा के गठन के साथ ही जमीन आधारित और विशेषज्ञ हथियार प्रणालियों के संचालक एक छतरी के नीचे आ जाएंगे, जिससे वायुसेना की युद्ध लड़ने की क्षमताओं में काफी वृद्धि होगी। उन्होंने प्रशिक्षकों से आह्वान किया कि नवगठित शाखा में अग्रणी होने के नाते, वे ऐसे स्तंभ हैं जिन पर प्रशिक्षण व्यवस्था की पूरी इमारत मजबूती से खड़ी होगी और देश को निर्णायक वायु शक्ति प्रदान करेगी। स्कूल के संस्थापक सदस्यों की सराहना करते हुए सेना प्रमुख ने सभी कर्मियों से स्कूल को देश में हथियार प्रणालियों के प्रशिक्षण के लिए एक नोडल केंद्र के रूप में स्थापित करने का आग्रह किया।

Next Post

रेड्डी ने की राहुल गांधी के भाषण की आलोचना, जनता से मांगें माफी

Tue Jul 2 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 02 जुलाई (वार्ता) केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी किशन रेड्डी ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गाँधी की आलोचना की और कहा कि नेता प्रतिपक्ष का उद्देश्य सरकार को जवाबदेह ठहराना और लोगों […]

You May Like