छात्रों की नाले में डूबने से मौत के मामले में दोषी शिक्षक को कलेक्टर ने किया निलंबित

मुरैना,  मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के लेडीपुरा में दो चचेरे भाइयों की नाले में डूबने से मौत के मामले में जिला कलेक्टर ने शिक्षा केन्द्र पहाडगढ़ के अंतर्गत जन शिक्षक मनोज शाक्य की लापरवाही पाये जाने पर आज तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार शासकीय प्राथमिक विद्यालय में शौचालय नहीं था, इसलिए शौच को बाहर गये दोनों चचेरे भाईयो की नाले में डूबने से मौत के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में एक टीम से जांच कराई गई। जांच के दौरान पाया कि 5 वर्षीय अजीत और 7 वर्षीय अनिल का अभिलेख के अनुसार मिनी आंगवाड़ी एवं शासकीय प्राथमिक विद्यालय लेंडीपुरा में प्रवेश नहीं पाया गया, जबकि शासन निर्देशानुसार अजीत का प्रवेश मिनी आंगनवाड़ी लेंडीपुरा में तथा अनिल का शासकीय विद्यालय में होना चाहिये था। ऐसा नहीं होने पर प्रथम दृष्टया जन शिक्षक मनोज शाक्य की उदासीनता एवं लापरवाही प्रथम दृष्टया परिलक्षित होती है। इस आरोप में मनोज शाक्य को तत्काल प्रभाव से कलेक्टर अंकित अस्थाना ने आज निलंबित कर दिया है।

Next Post

इंदौर के ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान के प्रति जनजागरूकता के लिए व्यापक गतिविधियों का आयोजन

Thu Mar 21 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इंदौर, मध्यप्रदेश के इंदौर में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान के प्रति लोगों को जनजागरुक करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक गतिविधियों को आयोजन किया जा रहा है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार इंदौर ज़िले में मतदान […]

You May Like