भोपाल, 01 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर के सभापतितत्व में आज विधानसभा भवन में कार्य-मंत्रणा समिति की बैठक संपन्न हुई।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार बैठक में बजट सत्र के कामकाज के संबंध में विचार विमर्श किया गया। बैठक में
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, उप मुख्यमंत्री जगदीश देवडा, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय,, विधायक गोपाल भार्गव, सुश्री मीना सिंह मांडवे, राजेंद्र भारती, यादवेंद्र सिंह, लखन घनघोरिया, उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत सत्यदेव कटारे सहित विधानसभा के प्रमुख सचिव ए.पी.सिंह उपस्थित रहे।
इसके पूर्व विधानसभा सत्र के पहले दिन अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर का मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, उप मुख्यमंत्री जगदीश देवडा, नेता प्रतिपक्ष श्री उमंग सिंघार ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।