शोहदे से परेशान युवती ने जहर पिया

जबलपुर। शोहदे से परेशान होकर 22 वर्षीय युवती ने आत्मघाती कदम उठाते हुए जहर पी लिया। युवती को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। घटना रविवार-सोमवार दरमियानी रात की है। युवती के परिजनों का आरोप है कि शोहदे के खिलाफ कई बार पुलिस से शिकायत भी की गई पर जब पुलिस के द्वारा कार्रवाई नहीं की गई तो उसने आत्महत्या करने के लिए जहर पी लिया। घटना की जानकारी मिलते के बाद मौके पर पहुंची मदन महल थाना पुलिस ने युवती और उनके परिजनों के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
युवती की मामी ने बताया कि मदन महल थाना क्षेत्र के गुलौआ में रहने वाली एक युवती ने देर रात करीब 1 बजे घर पर पाइजन पी लिया है। परिजनों ने बताया कि गढ़ा क्षेत्र में रहने वाला शिवम विश्वकर्मा नाम का लड़का उसे कई दिनों से परेशान कर रहा था। इतना ही नहीं शिवम ने युवती का आधार कार्ड और 10 वीं की मार्कशीट भी अपने पास रख ली थी। जिसको लेकर वह काफी परेशान थी। युवती ने जब-जब अपनी मार्कशीट और आधार कार्ड मांगा तो उसने यह कहते हुए मना कर दिया कि जब तक मुझसे शादी नहीं करोगी तब तक ना ही मार्कशीट मिलेगी और ना ही आधार कार्ड, अखिरकार
धमकियों से परेशान होकर देर रात उसने अपने कमरे में जहर पी लिया। परिजनों का कहना है कि शिकायत पर मदन महल थाना पुलिस ने लड़के शिवम के खिलाफ धारा 155 के तहत मामला तो दर्ज कर लिया था, पर
उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई, और ना ही उसे पुलिस ने गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि युवती प्राइवेट जॉब करती है। रविवार की रात को भी काम से घर आने के बाद वह काफी परेशान थी, बार-बार परिजन उससे पूछताछ कर रहे थे, पर वह शांत थी। रात को थोड़ी देर सभी लोगों के साथ में बैठी और यह कहते हुए अपने कमरे में चली गई कि थक गई हूं आराम करूंगी, इसके बाद परिवार के अन्य सदस्य भी सो गए। अचानक रात को युवती जब उल्टी करने लगी तो परिवार वाले उसके कमरे पहुंचे और फिर इलाज के लिए उसे मेडिकल कालेज लेकर आए। 22 वर्षीय युवती को इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।

Next Post

नये आपराधिक कानून जल्दबाजी नहीं, विस्तृत चर्चा के बाद बनाये गये हैं : शाह

Mon Jul 1 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नई दिल्ली, 01 जुलाई (वार्ता) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को कहा कि तीनों नये आपराधिक कानून विस्तृत चर्चा के बाद लाये गये। उन्होंने विपक्ष के इस आरोप को खारिज किया कि ये कानून जल्दबाजी […]

You May Like

मनोरंजन