कभी भी खुल सकते हैं तिघरा बांध के गेट, वाटर लेवल 737 पर पहुंचा

ग्वालियर : शहर की लाइफ लाइन कहे जाने वाले तिघरा बांध के लबालब होने का इंतजार अब खत्म होने वाला है। आज रात तिघरा बांध का जलस्तर 737 फीट हो गया। गेट खोले जाने के लिये अब केवल एक फीट का इंतजार है। तिघरा बांध का जलस्तर 738 फीट होते ही गेट खोल दिये जाएंगे। तिघरा बांध चूंकि पुराना है इसलिये इसको 738 फीट तक भरा जाता है। बांध का लेवल 740 फीट है। हालांकि 739 फीट तक तिघरा बांध को भरा जाता था।

लेकिन बांध पुराना होने के कारण 738 फीट का वाटर लेवल पार होते ही जल संसाधन विभाग गेट खोल देगा। अभी भी ककेटो से बांध में पानी आने का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने भी तेज बारिश का अलर्ट जारी कर रखा है। अगर अच्छा पानी बरसा तो गेट सुबह भी खोले जा सकते है। तिघरा के गेट खोलने पीएचई के अधिकारी आसपास के गांव में भी मुनादी करायेंगे।

Next Post

पत्नी और बच्चियों को अगवा कर ले गया भांजा

Wed Aug 28 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार जबलपुर:  बेलखेड़ा थाना अंतर्गत एक व्यक्ति ने मंगलवार जनसुनवाई में पुलिस अधीक्षक के नाम आवेदन देकर पत्नी और बच्चों को भांजे द्वारा अगवा करने की एफआईआर दर्ज होने के बाद […]

You May Like