‘नेक्स्ट्रा बाय एयरटेल’, ‘आरई 100’ में हुयी शामिल

नयी दिल्ली (वार्ता) डेटा सेंटर कंपनियों में से एक, ‘नेक्स्ट्रा बाय एयरटेल’, ‘आरई100’ पहल में शामिल हो गई है जो कार्बन डिस्क्लोज़र प्रोजेक्ट (सीडीपी) के साथ साझेदारी में क्लाइमेट ग्रुप के नेतृत्व वाली एक प्रमुख वैश्विक पहल है और इसने बिजली की 100 प्रतिशत आपूर्ति नवीकरणीय स्रोतों से प्राप्त करने के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त की है।

कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि इसके साथ, नेक्स्ट्रा भारत का एकमात्र डेटा सेंटर संगठन बन गया है, जिसने ‘आरई100’ के समक्ष पर्यावरणीय सस्टेनिबिलिटी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता और 2031 तक कार्बन उत्सर्जन के मामले में नेट-जीरो बनने का लक्ष्य प्राप्त करने का वचन दिया और ‘आरई100’ को ऐसा वचन देने वाली 14वीं भारतीय कंपनी बनने की उपलब्धि हासिल की है।

कंपनी ने अपने कार्य संचालनों में नवीकरणीय ऊर्जा को अपनाए जाने में काफी वृद्धि की है और अब तक 422,000 मेगावॉट नवीकरणीय ऊर्जा के लिए अनुबंध किया है।

वित्त वर्ष 2023-24 में, नेक्स्ट्रा ने पावर परचेज एग्रीमेंट्स और कैप्टिव सोलर रूफटॉप प्लांट्स के माध्यम से नवीकरणीय स्रोतों से ऊर्जा की आपूर्ति प्राप्त कर रही है।

Next Post

जापान के होन्शू के पूर्वी तट भूकंप के हल्के झटके

Fri Jun 28 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email टोक्यो 28 जून (वार्ता) जापान के होन्शू के पूर्वी तट पर शुक्रवार को तड़के भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गये। जीएफजेड जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय समय के अनुसार शुक्रवार को तड़के […]

You May Like