दस्तक अभियान में कोई भी बच्चा वंचित न रहे: रामनिवास

विराज को विधायक ने विटामिन ए का खुराक देकर किया दस्तक अभियान का शुभारंभ, 25 जून से 27 अगस्त तक संचालित होगा दस्तक अभियान

सिंगरौली :25 जून से 27 अगस्त तक चलने वाले दस्तक अभियान की शुरूआत विधायक राम निवास शाह ने मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक जैतपुर 11 माह के विराज माता ज्योति गुप्ता पिता विक्रम प्रसाद गुप्ता को विटामिन ए की खुराक पिलाकर दस्तक अभियान का जिला स्तरीय शुभारंभ किया गया।इस अवसर पर पूर्व प्राधिकरण अध्यक्ष नरेश शाह, उपाध्यक्ष, हरिओम पाण्डेय डॉ. जगदीशचन्द्र यशवाल सर्विलेंस आफीसर, जिला मलेरिया अधिकारी नागेन्द्र सिंह, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुधांशु मिश्रा सहित अन्य स्वस्थ्य अमला मौजूद थे। अभियान के संबंध में सुधांशु मिश्रा जिला कार्यक्रम प्रबंधक ने अवगत कराया गया कि दस्तक अभियान 25 जून से 27 अगस्त चलाया जायेगा।

जिला कार्यक्रम प्रबंधक ने दस्तक अभियान में दी जाने वाली सेवाओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अभियान के तहत समुदाय में बीमार नवजातो और बच्चों की पहचान प्रबंधन एवं रेफरल, 5 वर्ष से कम उम्र के गंभीर कुपोषित बच्चों की सक्रिय पहचान, रेफरल एवं प्रबंधन, 6 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों में गंभीर एनीमिया की सक्रिय स्क्रीनिंग एवं प्रबंधन, 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में बाल्यकालीन दस्त रोग की पहचान एवं नियंत्रण के लिए ओआरएस एवं जिंक के उपयोग संबंधी सामुदायिक जागरूकता में बढ़ावा एवं प्रत्येक घर में गृहभेंट के दौरान ओआरएस पहुंचाना।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुये विधायक श्री शाह ने कहा कि दस्तक अभियान जैसा कि इसका नाम है। जिसमें टीम खुद घर-घर जाकर बच्चों को विटामिन ए, ओआरएस एवं जिंक देकर उन्हें प्रतिरक्षित करते हैं। साथ ही उन्हें अन्य स्वास्थ्य सुविधायें मुहैया कराते हैं। ऐसे में हमारा यह प्रयास रहे कि कोई भी हितग्राही सुविधा से वंचित न रहे। अधिक से अधिक अभियान का कवरेज रहे। जिससे अभियान को सफल बनाया जा सके। इस अवसर पर डीएन माझी प्रभारी डिप्टी एमईआईओ, आशीष कुमार पाण्डेय कार्यक्रम प्रबंधक, संतोष कुमार गुप्ता आरआईडीएम सहित मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक की स्टाफ नंदिनी दुबे, सुषमा सिंह एवं गीता शर्मा, अमित कश्यप, नीता पाण्डेय अन्य समेत मौजूद रहे

Next Post

पेयजल के संकट से जूझ रहे अजा बस्ती के रहवासी

Wed Jun 26 , 2024
बिजली भी कट, सैकड़ों रहवासी परेशान, नगर परिषद सरई के वार्ड क्रमांक 10 अजा बस्ती का मामला सरई : नगर परिषद सरई के वार्ड क्रमांक 10 अजा बस्ती में जहां मूलभूत सुविधाओं का टोटा है। वही यहां पेयजल की विकराल समस्या बनी हुई है। यहां बस्ती के लोग नाले के […]

You May Like