आटो से लूट करने वाले आरोपियो गिरफ्तार

नवभारत न्यूज

नवभारत न्यूज रीवा, 1 नवम्बर, थाना विश्वविद्यालय पुलिस द्वारा आटो में सवारियो को बैठाकर सवारियो को सूनसान जगह में ले जाकर चाकू दिखाकर लूट करने वाले आरोपियो को गिरफ्तार किया गया.

29 अक्टूबर को फरियादी रमेश प्रसाद मिश्रा पिता सुशीलचन्द्र मिश्रा उम्र 52 वर्ष निवासी आनन्दनगर बोदाबाग थाना विश्वविद्यालय ने उपस्थित थाना आकर रिपोर्ट किया कि 28 अक्टूबर को सिरमौर चौराहे से करीबन 6:40 बजे शाम बैटरी वाली आटो रिक्शा में बैठकर अपने घर बोदाबाग जा रहा था. आटो रिक्शा चालक के साथ उसका एक अन्य भी बैठा था आटो रिक्शा का चालक तेज रफ्तार से से आटो चलाकर नीम चौराहा बोदाबाग तरफ ना ले जाकर करहिया रिंग रोड तरफ रिक्शा ले जाकर सुनसान स्थान में खडीकर मेरे गले में चाकू लगाकर जेब में रखे नगदी 44,500/- रुपये एवं नोकिया कंपनी का की- पैड मोबाइल फोन लूट कर ले गये है. रिपोर्ट पर लूट ने अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया. विवेचना के दौरान प्राप्त सी.सी.टीव्ही. फुटेज के आधार पर अज्ञात आटो ई -रिक्शा के चालक व उसके साथी के फोटो प्राप्त कर आरोपियो की पता तलाश की गई. पता तलास दौरान मुखविर की सूचना पर घेराबंदी कर आटो ई- रिक्शा के चालक व उसके साथी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई तो लूट की घटना करना स्वीकार किये. आरोपी एवं साथी बाल अपचारी बालक को गिरफ्तार कर लूटे गये नगदी रकम व मोबाइल फोन एवं घटना में प्रयुक्त आटो रिक्शा एवं चाकू उक्त दोनो के कब्जे से पृथक पृथक जप्त की गई है. गिरफ्तार आरोपियों में राज खान उर्फ ब्लैकी पिता शमसाद खान उम्र 21 वर्ष निवासी घोघर पचमठा एवं एक साथी बाल अपचारी बालक शामिल है.

Next Post

अमहिया पुलिस ने जुंआ फड़ में दी दबिश, पकड़े गए जुआरी

Fri Nov 1 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नवभारत न्यूज रीवा, 1 नवम्बर, थाना अमहिया पुलिस द्वारा जुआँ फड़ मे रेड कार्यवाही कर जुआरियो को पकडकर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई थाना प्रभारी अमहिया उप निरीक्षक शिवा अग्रवाल द्वारा जुआ की फड़ मे […]

You May Like