अमेरिकी सैनिकों ने नाइजर से वापसी का पहला चरण पूरा किया

नियामी, 09 जुलाई (वार्ता) अफ्रीकी देश नाइजर के राष्ट्रीय रक्षा मंत्रालय और अमेरिकी रक्षा विभाग ने नाइजीरिया के क्षेत्रों से अमेरिकी सेना तथा उपकरणों की वापसी के पहले चरण की समाप्ति की घोषणा की।

इसकी घोषणा नाइजर की राजधानी नियामी में एयर बेस 101 पर नाइजीरिया की सेना को अमेरिकी अधिकार हस्तांतरित करने वाले दस्तावेजों पर हस्ताक्षर समारोह में की गई। इस अवसर पर अमेरिका के राजदूत कैथलीन फिट्ज़गिब्बन के साथ-साथ दोनों देशों के अन्य नागरिक और सैन्य हस्तियां भी मौजूद थीं।

नाइजर सेना के चीफ ऑफ स्टाफ कर्नल मामाने सानी किआउ ने कहा कि समझौते में नाइजर में सभी अमेरिकी सैन्य ठिकानों को हटाने को लेकर सहमति बनी है। इनमें नियामी, अगाडेज, औलाम और डिफा में मौजूद क्षेत्र भी शामिल हैं। एयर बेस 101 से सेना और उपकरण हटाने के बाद, अमेरिका अगाडेज शहर में एयर बेस 201 से हटाने पर ध्यान केंद्रित करेगा। उन्होंने कहा, “नाइजीरिया और अमेरिकी अधिकारी सुरक्षित, व्यवस्थित एवं जिम्मेदार वापसी सुनिश्चित करने के लिए काम करेंगे।” अमेरिकी सैनिकों ने 15 सितंबर तक अफ्रीकी देश से अपनी आधिकारिक वापसी की घोषणा की थी।

Next Post

मुक्तिधाम में मिली लाश

Tue Jul 9 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email  जबलपुर: घमापुर थाना अंतर्गत मुक्तिधाम में एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की मौत किन कारणों से हुई इसका पता नहीं चल सका।   पुलिस ने बताया कि शाम साढे चार बजे अज्ञात […]

You May Like