नगर निगम की जनसुनवाई में आए 52 आवेदन
इंदौर: निगम आयुक्त शिवम वर्मा द्वारा मंगलवार को निगम मुख्यालय में जनसुनवाई की गई. जनसुनवाई के दौरान 52 आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिन पर नियम अनुसार कार्रवाई करने की निर्देश दिए गए.
एक आवेदक पांव से दिव्यांग होने के कारण कार्यालय में आने में असमर्थ होने पर आयुक्त कक्ष से बाहर आकर आवेदक के पास स्वयं गए मिले. आवेदक का आवेदन प्राप्त किया तथा आवेदन पर नियम अनुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए. जनसुनवाई के दौरान समस्त अपर आयुक्त और विभाग प्रमुख उपस्थित थे.