कार्यकर्ताओं ने वाहन का सावलमेंढा से लामघाटी तक लगभग 9 किलोमीटर पीछा किया जिससे लामघाटी जोड़ के पास अंधेरे का फायदा उठाकर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।
टवेरा गाड़ी में 8 गौवंश का मुह बांध कर भरा गया था जानकारी मिलने पर भैंसदेही पुलिस की सक्रियता से इन्हें पकड़कर पूर्णा गौशाला पहुंचाया गया है।बैतूल-परतवाड़ा मार्ग से महाराष्ट्र गोवंश की तस्करी की घटना आए दिन सामने आती रहती है।पुलिस द्वारा बताया गया कि टवेरा वाहन के नंबर प्लेट पर MH लिखा है अज्ञात के विरुद्ध मामला कायम कर जांच कि जा रही है वाहन में 8 गौवंश, जिसमें 4 गाय थी उन्हें पूर्णा गौशाला भिजवाया गया है। इस दौरान भैंसदेही पुलिस से प्रधान आरक्षक अंकित अग्निहोत्री, परशराम लोखंडे, आरक्षक नरेंद्र ढोके आदि मौजुद रहे।