उज्जैन। अनाज व्यापारी से 10 ट्रक गेहूं का सौदा कर धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से 39 लाख 50 हजार रुपए कैश बरामद किया गया है। गेहूं का सौदा करने के बाद आरोपियों ने उसे ठिकाने लगा दिया था।
एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि बडऩगर थाना क्षेत्र के संजना पार्क में रहने वाले जितेंद्र कुमार ने अनाज व्यापारी है। अप्रैल माह में 10 ट्रक गेहूं का सौदा जयेश पिता ताराचंद सिंधी 62 वर्ष निवासी हिम्मतनगर गुजरात और विनोद पिता जगदीश हरियाणवी 39 वर्ष निवासी देहगांव गांधीनगर गुजरात ने किया था। तीन ट्रक गेहूं सौदे के रुपए दे दिए गए थे। सात ट्रक गेहूं का भुगतान ट्रक के गुजरात पहुंचने पर देना तय किया गया था। ट्रक गुजरात पहुंचने के बाद जयेश और विनोद ने गेहूं खाली कर लिया लेकिन रुपए नहीं दिए। अनाज व्यापारी जितेंद्र कुमार ने संपर्क करने का प्रयास किया तो रुपयों का भुगतान करने के लिए टाल मटोल करने लगे। एक माह सात ट्रक गेहूं के 39 लाख 50 हजार रुपए नहीं मिले तो अनाज व्यापारी गुजरात पहुंचा लेकिन दोनों का कुछ पता नहीं चला ना ही उनकी कोई फर्म होना सामने आई। दोनों ने अपने मोबाइल का स्विच भी ऑफ कर लिया था। 25 मई को मामले में अनाज व्यापारी द्वारा बडऩगर थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। अमानत में खयानत और धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई। 31 मई को जयेश और विनोद को गुजरात से गिरफ्तार कर बडऩगर लाया गया।
साथियों के साथ मिलकर ठिकाने लगाया था
दोनों से पूछताछ में सामने आया कि उन्होंने अपने तीन साथियों की मदद से धोखाधड़ी कर रखा गया गेहूं ठिकाने लगाने के लिए आगे भेज दिया है। बडऩगर पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेजने के बाद उनके साथियों की तलाश और बरामदगी के प्रयास शुरू किया। जिसमें बड़ी सफलता मिली है। बडऩगर थाना पुलिस की टीम तीन आरोपियों भावेश पिता प्रकाश सिंधी 30 साल निवासी कराई चौकड़ी नाना चिरौड़ा जिला अहमदाबाद गुजरात, पंकज पिता तोलाराम जैन 48 साल निवासी कठवाडा नारोडा जिला अहमदाबाद और धीरू भाई पिता दाया भाई 60 साल निवासी बापानगर अहमदाबाद गुजरात को गिरफ्तार कर उनके द्वारा ठिकाने लगाए गए 7 ट्रक गेंहू के नगदी रूपये 39 लाख 50 हजार रुपये जब्त किये गये हंै। तीनों आरोपियों को भी न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जाएगा।