पुलिस ने कड़ोदिया के जंगल से पकड़ा पत्नी के हत्यारे को

दुपाड़ा में नृशंस हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने 24 घंटे में पकड़ा

 

शाजापुर, 24 जून. ग्राम दुपाड़ा में चरित्र शंका में पत्नी की नृशंस हत्या करने वाले आरोपी पति टीपू उर्फ शहरयार पिता रशीद खां उम्र 33 वर्ष निवासी मेवाती मोहल्ला दुपाड़ा को पुलिस ने 24 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कड़ोदिया के जंगल से गिरफ्तार कर लिया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार 23 जून को सुबह 5.30 बजे पुलिस को सूचना मिली कि मेवाती मोहल्ला दुपाड़ा निवासी टीपू उर्फ शहरयार अपनी पत्नी की हत्या कर फरार हो गया है. सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया. इसके बाद पुलिस घटनास्थल पहुंची. जहां देखा कि घटना स्थल पर रुखसाना बी पति टीपू उर्फ शहरयार उम्र 30 साल की लाश उसके घर के बेडरुम में जमीन पर चित्त अवस्था में पड़ी हुई थी तथा किसी घातक हथियार से आरोपी द्वारा मृतिका के पेट पर लगातार 5 बार वार किया जाकर घटना स्थल पर ही मृतिका की मृत्यु कारित कर दी. जिस पर से मर्ग कायम कर जांच में लिया गया तथा मामला हत्या का पाया जाने से आरोपी टीपू उर्फ शहरयार विरुद्ध अपराध धारा सदर का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया व आरोपी की तलाश प्रारंभ की गई. प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए शाजापुर एसपी यशपाल सिंह राजपूत, एएसपी टीएस बघेल, एसडीओपी गोपाल सिंह चौहान एवं थाना प्रभारी लालघाटी संजय वर्मा के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई.

विवेचना के दौरान आरोपी की तलाश की तथा मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि रुखसाना बी की हत्या करने वाला आरोपी टीपू उर्फ शहरयार कड़ोदिया के जंगल में छिपा है. जहां से आरोपी को कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस अभिरक्षा में लेकर मेडिकल करवाया गया. आरोपी की पतासाजी तथा गिरफ्तारी में थाना प्रभारी लालघाटी संजय वर्मा, उपनिरीक्षक अंकित इटावदिया, आरक्षक वीरेंद्र सिंह, अजय शर्मा, संजय गुर्जर की सराहनीय भूमिका रही.

 

पूछाताछ में आरोपी ने कबूला जुर्म…

 

दुपाड़ा चौकी पर आरोपी से पूछताछ की गई, जिसमें उसने बताया कि 23 जून को रात करीबन 11.30 बजे आरोपी की पत्नी और दो बच्चे बेड रूम में सो गए थे, लेकिन आरोपी को नींद नहीं आ रही थी. वह जाग रहा था. जागते-जागते रात के करीबन 1.30 बज गई. आरोपी के दिमाग में बार-बार आ रहा था कि उसकी पत् नी किसी से बात करती है. यही सोचकर आरोपी ने उसकी पत्नी को जगाया तथा पूछा कि तू किसी लडक़े से बात करती है क्या? तो पत्नी ने कहा कि मैं किसी भी लडक़े से बात नहीं करती हूं. मैं तो बस अपना घर का काम करती हूं. आप मुझ पर जबरन में शक क्यों करते हो. हमेशा मुझसे इसी बात को लेकर आप लड़ाई झगड़ा करते रहते हो. मैं तुम्हारी बेकार के विवाद और शक करने की आदत से परेशान हो गई हूं. यह बात सुनकर आरोपी को गुस्सा आया और उसने अपनी पत्नी को बेड से उठाया और बेड में गद्दे के नीचे रखे छूरे को से पत्नी रुखसार बी के पेट में लगातार 5 वार किए. जब दर्द से पत्नी रुखसार बी चिल्लाई, तो उसका 5 वर्षीय बेटा मोहम्मद जाग गया. फिर आरोपी घटनास्थल से फरार हो गया.

Next Post

मृत्यु के पहले अंतिम बार देखा गया था साथ

Mon Jun 24 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका   जबलपुर। हत्या के अपराध में आजीवन कारावास की सजा से दंडित किये जाने को चुनौती देते हुए हाईकोर्ट में अपील दायर की गयी थी। हाईकोर्ट जस्टिस विवेक अग्रवाल तथा जस्टिस देव […]

You May Like

मनोरंजन