मैं अभी भी स्व सहायता समूह की सदस्य हॅू: सम्पतिया

प्रभारी मंत्री ने अटल सामुदायिक भवन बिलौंजी में स्व सहायता समूह की महिलाओं से किया संवाद

सिंगरौली:  देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जा रहा है।इसी कड़ी में यदि महिलाओं के लिए आत्मनिर्भर एवं स्वरोजगार से जोड़ने के लिए यदि कोई कार्य किया है तो हमारे देश के प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अनेक जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर आज महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का पुनीत कार्य कर रहे है।

चाहे वो स्व सहायता समूह का माध्यम हो, चाहे वो लाडली बहना योजना हो महिलाओ के शसक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए योजनएं मील का पत्थर साबित हो रही है। उक्त आशय का उद्गार अटल सामुदायिक भवन बिलौंजी में स्व सहायता समूह के महिलाओं के सम्मेलन के दौरान जिले की प्रभारी मंत्री सम्पतिया उईके ने दिया। बैठक के दौरान पंचायत राज्य राधा सिंह, सांसद डॉ. राजेश शुक्ला,विधायक रामनिवास शाह, विधायक राजेन्द्र मेश्राम, विधायक विश्वामित्र पाठक, धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम, ननि अध्यक्ष देवेश पाण्डेय, प्राधिकरण अध्यक्ष दिलीप शाह, कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला, एसपी निवेदिता गुप्ता सहित अन्य मौजूद रहे।

कार्यक्रम में स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता अंतर्गत ग्रामीण एवं शहरी आजीविका समूह की महिलाओं के साथ प्रभारी मंत्री ने संवाद किया। उन्होंने समूह से अपील की वह स्वच्छता अभियान में अपने क्षेत्रों के विद्यालयों, हॉस्पिटलों अन्य सार्वजनिक स्थलों में श्रमदान के द्वारा अपना-अपना योगदान दें। समारोह के दौरान सिंगरौली विधायक राम निवास शाह ने प्रभारी मंत्री एवं राज्य मंत्री पंचायत एवं ग्रामीण विकास सहित जन प्रतिनिधियो का स्वागत करते हुये सिंगरौली में महिला स्व सहायता समूहो के गठन अन्य के संबंध में अवगत कराया गया।

Next Post

बदबू मार रही नालियां, वार्ड के रहवासियों की कोई नही सून रहा व्यथा

Fri Sep 20 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नगर निगम के वार्ड क्रमांक 30 के अभिनव लाईबे्ररी के बगल का मामला सिंगरौली : नगर निगम स्वच्छता में रैकिंग हासिल करने के लिए पूरा दमखम लगाया हुआ है। ताकि रैकिंग में सुधार हो। किन्तु नगर निगम […]

You May Like

मनोरंजन