पियूष की हैट ट्रिक से नोएडा सिटी ने नॉर्दन यूनाइटेड को हराया

नयी दिल्ली (वार्ता) पीयूष भंडारी की हैट्रिक की बदौलत डीएसए ‘ए’ डिवीजन लीग के एक फ्री फॉर ऑल मुकाबले में नोएडा सिटी एफसी ने नॉर्दन यूनाइटेड फुटबॉल क्लब को 4-0 से हराकर सुपर सिक्स राउंड में जीत का खाता खोला।

राजधानी दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए विवादस्पद मुकाबले में विजेता नोएडा सिटी एफसी के लिए उसके स्टार खिलाड़ी पीयूष भंडारी ने हैट्रिक जमाई जबकि एक अन्य गोल कर्मण्य ने किया। मैच में चार गोल हुए और इतने ही रेड कार्ड भी दिखाए गए। नॉर्दन यूनाइटेड के आशीष राय और मिलिंद नेगी तथा नोएडा सिटी के मनीष सुयाल को रेफरी मोहम्मद फैजल ने रेड कार्ड को मैदान से उस समय बाहर किया, जब दोनों टीमों के खिलाड़ी खेल-भावना को भुलाकर मारधाड़ पर उतर आए। लगभग एक घंटे तक नॉर्दन यूनाइटेड को नौ और नोएडा सिटी को दस खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा। नतीजन नॉर्दन यूनाइटेड चार गोलों से हार गई।

पीयूष भंडारी ने 42वें, 69वें और 72वें मिनट में गोल जमाकर हैट्रिक पूरी की। रेफरी फैजल की मैच समाप्ति की लंबी सीटी बजने से पहले कर्मण्य ने चौथा गोल दागा। पराजित नॉर्दन यूनाइटेड ने रेफरी फैजल और अन्य खेल अधिकारियों के निर्णयों पर आपत्ति दर्ज करते हुए आयोजन समिति को पत्र लिखकर अपना विरोध दर्ज कराया।

Next Post

यादव ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर दी बधाई और शुभकामनाएं

Fri Jun 21 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर प्रदेश एवं देशवासियों सहित विश्व के सभी योगप्रेमियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। आधिकारिक जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जब […]

You May Like