नयी दिल्ली (वार्ता) पीयूष भंडारी की हैट्रिक की बदौलत डीएसए ‘ए’ डिवीजन लीग के एक फ्री फॉर ऑल मुकाबले में नोएडा सिटी एफसी ने नॉर्दन यूनाइटेड फुटबॉल क्लब को 4-0 से हराकर सुपर सिक्स राउंड में जीत का खाता खोला।
राजधानी दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए विवादस्पद मुकाबले में विजेता नोएडा सिटी एफसी के लिए उसके स्टार खिलाड़ी पीयूष भंडारी ने हैट्रिक जमाई जबकि एक अन्य गोल कर्मण्य ने किया। मैच में चार गोल हुए और इतने ही रेड कार्ड भी दिखाए गए। नॉर्दन यूनाइटेड के आशीष राय और मिलिंद नेगी तथा नोएडा सिटी के मनीष सुयाल को रेफरी मोहम्मद फैजल ने रेड कार्ड को मैदान से उस समय बाहर किया, जब दोनों टीमों के खिलाड़ी खेल-भावना को भुलाकर मारधाड़ पर उतर आए। लगभग एक घंटे तक नॉर्दन यूनाइटेड को नौ और नोएडा सिटी को दस खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा। नतीजन नॉर्दन यूनाइटेड चार गोलों से हार गई।
पीयूष भंडारी ने 42वें, 69वें और 72वें मिनट में गोल जमाकर हैट्रिक पूरी की। रेफरी फैजल की मैच समाप्ति की लंबी सीटी बजने से पहले कर्मण्य ने चौथा गोल दागा। पराजित नॉर्दन यूनाइटेड ने रेफरी फैजल और अन्य खेल अधिकारियों के निर्णयों पर आपत्ति दर्ज करते हुए आयोजन समिति को पत्र लिखकर अपना विरोध दर्ज कराया।