जबलपुर: पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के विजय नगर स्थित सहायक अभियंता कार्यालय में भाजपाईयों ने जमकर प्रदर्शन करते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। इस दौरान तोडफ़ोड़ के साथ शासकीय फाइलों को भी क्षति पहुंचाई गई। विवाद इतना बढ़ गया कि पुलिस को बुलाना पड़ गया। सूचना मिलते ही भाजपा विधायक और नगर अध्यक्ष भी स्थिति को संभालने पहुंच गए। मामले को लेकर काफी देर रात गहमा-गहमी की स्थिति बनी रही।
अंदर बैठक, बाहर पार्षदों का धरना
जानकारी के मुताबिक विजय नगर स्थित सहायक अभियंता कार्यालय में कार्यपालन अभियंता इमरान खान और अधीक्षण यंत्री संजय अरोरा विजय नगर जोन के डीई व जेई की बैठक ले रहे थे। इसी दौरान बिजली बिल ज्यादा आने की शिकायत लेकर भाजपा पार्षद अपने समर्थकों के साथ पहुंचे और हंगामा करते हुए धरने पर बैठ गए।
वीडियो वायरल
हंगामे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। बताया जाता है कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। साथ ही स्थिति को भांपते हुए भाजपा नगर अध्यक्ष प्रभात साहू, विधायक अभिलाष पांडे पहुंचे और विरोध कर रहे लोगों को समझाइश देते हुए मामले को शांत कराया।
आरोप-प्रत्यारोप का चला दौर
मामले को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी चला। भाजपाईयों का कहना रहा कि उपभोक्ता चतुर्वेदी का अधिक बिजली बिल आया था जिसको लेकर वह विद्युत कार्यालय पहुंचे तो उनके साथ अभद्रता की गई। 1912 में की गई शिकायतें 18 से 20 घंटे के बाद भी पूरी नहीं होती हैं, उपभोक्ता से लूट और अभद्रता की जा रही है। वहीं कार्यपालन अभियंता इमरान खान का कहना है कि बिजली बिल अधिक आने के विरोध में 25 लोग आए थे और चेम्बर में घुसकर अभद्रता करते हुए तोडफ़ोड़ की। साथ ही शासकीय दस्तावेजों को क्षति पहुंचाई गई। वरिष्ठजनोंं को पूरे मामले से अवगत कराते हुए आगे की कार्यवाही की जा रही है।