उप राष्ट्रपति का डुमना एयरपोर्ट पर हुआ स्वागत

राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने की आगवानी
जबलपुर: उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का बुधवार को डुमना विमानतल पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। उप राष्ट्रपति श्री धनखड़ डिंडौरी में विश्व सिकलसेल दिवस पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होने धर्मपत्नी डॉ श्रीमती सुदेश धनखड़ के साथ सुबह 9.55 बजे भारतीय वायुसेना के विमान से डुमना एयरपोर्ट पहुँचे थे। डुमना एयरपोर्ट पहुँचने पर उप राष्ट्रपति की अगवानी राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास व श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, मिनिस्टर इन वेटिंग प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने की। श्री धनखड़ का विमानतल पर स्वागत सांसद आशीष दुबे, महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, विधायक सर्वश्री अजय विश्नोई, अशोक रोहाणी, सुशील कुमार तिवारी इंदु, सन्तोष वरकड़े, नीरज सिंह एवं अभिलाष पांडे, समेत अन्य जनप्रतिनधियों, प्रशासनिक अधिकारियों ने किया ।

उप राष्ट्रपति श्री धनखड़ ने सुबह लगभग 10.15 बजे डुमना एयरपोर्ट से भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर द्वारा  राज्यपाल मंगुभाई पटेल एवं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के साथ डिंडौरी प्रस्थान किया। उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ को डुमना एयरपोर्ट जबलपुर से नई दिल्ली रवाना होने पर राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल एवं मिनिस्टर इन वेटिंग लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने विदाई दी। उप राष्ट्रपति श्री धनखड़ ने डुमना एयरपोर्ट से दोपहर लगभग 1.55 बजे भारतीय वायुसेना के विमान से नई दिल्ली प्रस्थान किया।

Next Post

कुख्यात बदमाश को चाकू से गोदा

Thu Jun 20 , 2024
जबलपुर: ग्वारीघाट थाना अंतर्गत गली नंबर 3 के पास कुख्यात बदमाश को अज्ञात बदमाशों ने चाकू से गोद दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर पतासाजी शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक योगेंद्र उर्फ लिंगा ग्वारीघाट थाना […]

You May Like