राजबाग पैलेस पर ग्वालियर लोकसभा के कार्यकर्ताओं का आभार कार्यक्रम
ग्वालियर: मैं हमेशा एक बात कहता रहा हूं चाहे कोई चुनाव हो, चाहे कोई कार्यक्रम हो, कि अगर भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता संकल्प ले ले तो कोई माई का लाल पताका फहराने से नहीं रोक सकता और आज भी इस चुनाव में कई लोग विद्धवान लोग विश्लेषण कर रहे थे, लेकिन भाजपा के कार्यकर्ताओं ने संकल्प कर लिया था कि भारतीय जनता पार्टी को जिताना है और भारतीय जनता पार्टी की विजय पताका फहर रही है। इसलिए नेताओं के लिए तालियां बजाने की जरूरत नहीं है, कार्यकर्ताओं के लिए तालियां बजाने की जरूरत है। उक्त बात मप्र विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने राजबाग पैलेस में आयोजित ग्वालियर लोकसभा के कार्यकर्ताओं के आभार कार्यक्रम में कही।
श्री तोमर ने कहा कि भाजपा बूथ से लेकर शीर्ष स्तर तक एवं कार्यकर्ताओं ने अपने अपने दायित्व का निर्वहन किया, उसके परिणामस्वरूप जनता का अपार आशीर्वाद मिला है। उन्होने कहा कि इसके लिए मैं वरिष्ठ नेतृत्व एवं सभी कार्यकर्ताओं को ह्रदय से बहुत बधाई देता हूं धन्यवाद देता हूं। भारतीय जनता पार्टी की ये जीत कार्यकर्ताओं की जीत है। श्री नरेंद्र मोदी जी की लोकप्रियता की जीत है। केंद्र सरकार व राज्य सरकार के जनकल्याणकारी कार्यक्रमों की जीत है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में जिस प्रकार से सरकार में रहकर लोगों के जीवन स्तर में बदलाव आया, ये उसकी जीत है। हम लोग पहले से ही आशान्वित थे कि ग्वालियर सीट पर भारतीय जनता पार्टी को अप्रत्याशित जीत मिलेगी और जनता एवं कार्यकर्ताओं ने भाजपा की अपेक्षा के अनुरुप आशीर्वाद प्रदान किया है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जिस तरह से आप लोगों ने दो महीने तक मेहनत की है, जिससे ग्वालियर सीट सहित प्रदेश में भाजपा ने 29 में से 29 सीटें जीती हैं।
श्री तोमर ने कहा नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार एनडीए की सरकार बनी और जवाहार लाल नेहरू के रिकॉर्ड की बराबर की, आज कई राज्यों में भाजपा की सरकार बनी है और आने वाले राज्यों के चुनाव में भी मोदी जी के नेतृत्व में सरकार बनेगी ऐसा मुझे पूर्ण विश्वास है। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार में ग्वालियर में कई विकास कार्य हुए है और मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि भाजपा की डबल इंजन सरकार द्वारा आपके क्षेत्र में विकास कार्यों की कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी।इस अवसर पर पूर्व राज्यसभा सांसद प्रभात झा ने कहा कि हमारी पार्टी कार्यकर्ताओं, शीर्ष नेतृत्व का बहुत-बहुत आभार।
भारत के संसद में ग्वालियर ग्रामीण के सामान्य कार्यकर्ता भारत सिंह को भेजा है इसके लिए आप सब शत शत बधाई के पात्र हैं। आपके गौरव को कभी कम नहीं होने देंगे उसके लिए हम भारत सिंह जी की ओर से नरेंद्र सिंह और मैं गारंटी देता हूं। उन्होंने कहा कि कमलनाथ जी का नाथ हट गया कमल वहां गिर गया और लोग अनाथ हो गए और वहां भाजपा का फूल खिल गया और इससे बड़ी बात क्या होगी। उन्होंने कहा कि भगवान की कृपा, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी मोदी की नीतियों के कारण जनता ने हमें आपार समर्थन दिया है। इस जीत के लिए मैं प्रदेश की जनता का भी आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को 29 में 29 सीटें दी।
इस अवसर पर नवनियुक्त सांसद भारत सिंह कुशवाह ने कहा कि मैं ग्वालियर के कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देता हूं। सभी कार्यकर्ताओं ने मेरे लि बहुत मेहनत की, दिन-रात कड़ी मेहनत की, मुझे जीत दिलाने के लिए अपना बेस्ट प्रयास किया, अपने जरूरी कामों को छोड़कर मेरे लिए काम किया। मैं उन सभी कार्यकर्ताओं को भी धन्यवाद देता हूं जिन्होंने इस जीत के लिए चौबीसों घंटे काम किया है। आपका जितना धन्यवाद करुं उतना कम है। मैं आपके सभी अथक प्रयासों के लिए हृदय से धन्यवाद देना चाहता हूं। सबसे ज्यादा मैं इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं वरिष्ठ नेतृत्व का आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने मुझ पर भरोसा किया और मुझे ग्वालियर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि मैं अपने कार्यकर्ताओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उनके दुख तकलीफ में साथ दूंगा। डबल इंजन की सरकार में कोई भी कार्य रुकेंगे नहीं, सभी कार्य कराए जाएंगे।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष अभय चौधरी ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं का इस जीत के लिए आभार। अब हमारे लिए काम करने का समय आया है। हम सभी खुश हैं क्योंकि आज भाजपा का हर कार्यकर्ता आज सांसद बना है, जिन्होंने दिन-रात मेहनत की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश जन-जन तक पहुंचाया। उन्होंने कहा कि लोगों ने भारतीय जनता पार्टी के अंदर जो विश्वास जताया है, उसके लिए वे आभारी हैं।
इस अवसर पर कार्यक्रम को प्रदेश महामंत्री श्री रणवीर रावत ने भी संबोधित किया।इस अवसर पर मंच पर ग्रामीण जिलाध्यक्ष श्री कौशल शर्मा, पूर्व मंत्री श्री अनूप मिश्रा, पूर्व मंत्री श्रीमती माया सिंह, विधायक श्री मोहन सिंह राठौड़, प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री आशीष अग्रवाल, सभापति मनोज तोमर, श्री कमल माखीजानी, श्री रामबरन गुर्जर, श्री सीताराम बाथम, संभागीय प्रभारी श्री विजय दुबे, श्री जसवंत यादव, श्री जितेंद्र गुर्जर, श्री अशोक शर्मा, श्री आशोक जादौन, श्री अशोक जैन, लोकसभा विस्तारक श्री श्रवण व्यास, जिला महामंत्री विनोद शर्मा, राजू पलैया उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन महामंत्री श्री विनय जैन ने एवं आभार शिवपुरी जिलाध्यक्ष राजू बाथम ने व्यक्त किया।