नयी दिल्ली (वार्ता) कुशाग्र चौधरी के दो दर्शनीय गोलों की मदद से एम 2 एम एफसी ने हॉप्स एफसी को 3-0 से हरा कर डीएसए ए डिवीजन लीग के सुपर सिक्स में पूरे अंक अर्जित किए।
नेहरू स्टेडियम पर खेले गए दिन के एक अन्य मैच में एमिटी इंडियन नेशनल ने विकास दलाल की शानदार हैट्रिक से बंग दर्शन एफसी पर 4-2 की जीत दर्ज की।
विजेता टीम की ओर से एक गोल विनय ने भी किया।
वहीं पराजित बंग दर्शन के लिए कविंद्र और गगन सिंह ने गोल दागे।
एम 2 एम को हॉप्स एफसी ने पहले हाफ में जैसे तैसे बराबरी पर रोके रखा लेकिन पाला बदलने के बाद एम 2 एम ने आक्रामक रुख अपनाया और 50 वें मिनट में कुशाग्र के गोल से खाता खोल दिया।
फिर जगमीत सिंह ने गोल दागकर स्कोर 2-0 कर दिया।
तत्पश्चात कुशाग्र ने दूसरा गोल कर हॉप्स की उम्मीद तोड़ दी।
एमिटी इंडियन नेशनल ने पहले हाफ में आक्रामक रुख अपनाया और दनादन चार गोल जमा कर बंग दर्शन को रक्षात्मक खेलने को विवश किया।
हालांकि दूसरे हाफ में बंग दर्शन फार्म में लौटी लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।
अपेक्षाकृत बड़ी उम्र के खिलाड़ियों की टीम बंग दर्शन की वापसी देर से हुई और हार का सामना करना पड़ा।