आयुष बडोनी, सुमित माथुर ने दिल्ली काे दिलाई 93 रन की बढ़त

नयी दिल्ली 31 जनवरी (वार्ता) कप्तान आयुष बडोनी (99) और सुमित माथुर (नाबाद 78) शानदार पारियों की मदद से दिल्ली ने शुक्रवार को रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप डी मुकाबले के दूसरे दिन स्टंप के समय रेलवे के खिलाफ सात विकेट पर 334 रन बनाकर 93 रन की बढ़त बना ली हैं।

दिल्ली ने कल के एक विकेट पर 41 रन से आगे खेलने शुरु किया। दिल्ली का दूसरा विकेट यश धुल (32) रन के रूप में गिरा। उन्हें राहुल शर्मा ने पगबाधा आउट किया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये स्टार बल्लेबाज विराट कोहली महज छह रन बनाकर पवेलियन लौट गये। उन्हें हिमांशु सांगवान ने बोल्ड आउट किया। सनत सांगवान भी (30) रन बनाकर आउट हुये। इसके बाद कप्तान आयुष बडोनी और सुमित माथुर ने पारी को संभाला। शतक की ओर बढ़ रहे बडोनी को कर्ण शर्मा ने आउट कर दिल्ली को बड़ा झटका दिया। बडोनी ने 77 गेंदों में 12 चौके और तीन छक्के लगाते हुए (99) रनों की पारी खेली। प्रणव राजवंशी (39) और शिवम शर्मा (14) रन बनाकर आउट हुये। दिन का खेल समाप्त होने के समय दिल्ली ने सात विकेट पर 334 रन बना लिये है। इसी के साथ दिल्ली को 93 रनों की बढ़त मिल गई है। दूसरे दिन स्टंप के समय सुमित माथुर (नाबाद 78) और सिद्धांत शर्मा (नाबाद 17) क्रीज पर मौजूद थे।

रेलवे की ओर से हिमांशु सांगवान और कुनाल यादव ने दो-दो विकेट लिये। राहुल शर्मा, आयन चौधरी और कर्ण शर्मा ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

 

Next Post

चोटिल मिशेल मार्श चैंपियंस ट्रॉफी से हुए बाहर

Fri Jan 31 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सिडनी, 31 जनवरी (वार्ता) ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिशेल मार्श पीठ की दर्द की समस्या के कारण 16 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गये है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया(सीए) ने एक बयान में कहा, “पीठ के […]

You May Like

मनोरंजन