सिडनी, 31 जनवरी (वार्ता) ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिशेल मार्श पीठ की दर्द की समस्या के कारण 16 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गये है।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया(सीए) ने एक बयान में कहा, “पीठ के निचले हिस्से में दर्द और शिथिलता के कारण मिशेल मार्श आगामी आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं।”
उन्होंने कहा, “राष्ट्रीय चयन पैनल और ऑस्ट्रेलियाई पुरुष चिकित्सा दल ने चोट के कारण मार्श को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है। हाल के हफ्तों में उनकी पीठ के निचले हिस्से में दर्द बढने के कारण एनएसपी ने मार्श का उपचार की लंबी अवधि करने का निर्णय लिया। इस दौरान वह अब खेल में वापसी की योजना के तहत और अधिक आराम और दर्द के उपचार की अवधि से गुजरेंगे।”
बयान में कहा गया, “एनएसपी समय-समय पर मार्श की जगह अन्य खिलाड़ी को टीम में लेने के निर्णय पर बैठक करेगी।”
उल्लेखनीय है कि आईसीसी पुरुष चैंपियन ट्रॉफी के लिए अंतिम टीमों की समय सीमा 12 फरवरी है।