जयपुर, 18 जनवरी (वार्ता) राजस्थान में राजस्थान क्रिकेट संघ (आरसीए) के वरिष्ठ स्टेट पैनल अंपायर मरुधर सिंह का कल देर रात बीकानेर में आकस्मिक निधन हो गया।
आरसीए के मीडिया प्रभारी मनीष शर्मा ने शनिवार को बताया कि बीकानेर के दिवंगत अंपायर मरुधर सिंह पिछले 20 वर्षों से अधिक समय से राजस्थान क्रिकेट के विकास में अपना अहम् योगदान दे रहे थे। उन्होंने राजस्थान क्रिकेट संघ के स्टेट पैनल अंपायर के तौर पर सभी आयु वर्ग की राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिताओं में अपनी सेवायें दीं। बीकानेर जिले के क्रिकेट के विकास में उनका अहम् योगदान है रहा है।
आरसीए तदर्थ समिति सदस्य एवं बीकानेर जिला क्रिकेट संघ सचिव रतन सिंह शेखावत ने मरुधर सिंह के आकस्मिक निधन पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुये कहा है कि मरुधर सिंह का बीकानेर जिले के क्रिकेट के विकास में अहम् योगदान है एवं उनके निधन से सभी का गहरा आघात पहुंचा है।
उन्होंने इसे कभी न भर सकने वाली क्षति बताते हुये शेखावत के परिवार के प्रति अपनी संवेदनायें व्यक्त की हैं।