मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर ने अपनी आने वाली फिल्म सूबेदार की शूटिंग शुरू कर दी है।
अनिल कपूर इन दिनों रियलिटी स्ट्रीमिंग शो बिग बॉस ओटीटी को होस्ट करने को लेकर चर्चाओं में हैं।
इस बीच अनिल कपूर ने अपनी आने वाली फिल्म सूबेदार की शूटिंग शुरू कर दी है।
अनिल कपूर ने सोशल मीडिया पर फिल्म सूबेदार से अपनी तैयारी की एक तस्वीर शेयर की।
तस्वीर को शेयर करते हुए अनिल कपूर ने कैप्शन में लिखा, अभी तो हाथ उठा ही कहां है, यह तो बस तैयारी है… सूबेदार की शूटिंग शुरू।
फिल्म सूबेदार का निर्देशन सुरेश त्रिवेणी कर रहे हैं।
यह फिल्म अबुंदंतिया एंटरटेनमेंट, ओपनिंग इमेज और अनिल कपूर फिल्म एंड कम्युनिकेशन नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निर्मित है।
फिल्म की कहानी त्रिवेणी और प्रज्वल चन्द्रशेखर ने मिलकर लिखी है।