लूटपाट कांड के बाल अपचारी समेत चार आरोपी गिफ्तार

आरोपियों के कब्जे से लूट की सामग्री बरामद, बरगवां पुलिस की कार्रवाई

सिंगरौली : बीते सोमवार रात बरगवां थाना क्षेत्र के बड़ोखर से अपने घर खेखड़ा लौट रहे तीन लोगों से मारपीट कर लूटपाट की दुशसाहसी वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को अंतत: आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को उनके पास से लूटपाट का सामान समेत वारदात में इस्तेमाल किया गया हथियार भी बरामद हुआ है।
पुलिस के अनुसार 10 जून की रात 10:30 पर मुकेश बसोर पिता देवधारी बसोर उम्र 22 वर्ष अपने साथी राम अवतार एवं ओमप्रकाश के साथ मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 66 एमजे 1270 से निमंत्रण बाटकर वापस ग्राम खेखड़ा जा रहा था कि तभी ग्राम बड़ोखर मेनरोड के पास घात लगाए आरोपियों ने उन पर पत्थर एवं लाठी डंडे से हमला कर दिया। वाहन रोकते ही चारों ने उन्हें घेरकर लूटपाट शुरू कर दी और उनके पास रखे पैसे, पर्स, मोबाइल, मोटरसाइकिल अन्य लूट लिया।

हमले में घायल लोगों ने किसी तरह जंगल में छुपकर अपनी जान बचाई। इसके बाद सभी थाने जा पहुंचे। जहां निरीक्षक शिवपूजन मिश्रा ने पुलिस अधिकारियो को घटना के बारे में अवगत कराया। इसके बाद पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता के निर्देशन एवं Óएसडीओपी कृष्ण कुमार पांडेय की मार्गदर्शन में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध धारा 394, 34 भादवि कायम कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। रविवार कल सुबह पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध लोग चरकी पहाड़ी पर देखे गए हैं। जिस पर एक पुलिस टीम ने आज सुबह 5:30 बजे चरकी पहाड़ी बड़ोखर पर सर्च अभियान चलाकर 4 लोगों को पकड़ा।

शक के आधार पर उनसे पूछताछ पर उन्होंने अपना जुर्म कबूल लिया। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर लूटा गया सामान भी बरामद कर लिया है। इस घटना में पुलिस ने चंदू उर्फ चांद साकेत पिता बाबूलाल साकेत उम्र 19 वर्ष मुकेश कुमार साकेत पिता गोपाल साकेत उम्र 19 वर्ष, राजू साकेत पिता रामनारायण साकेत उम्र 19 वर्ष समेत एक बाल अपचारी सभी निवासी बड़ोखर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक शिवपूजन मिश्रा, उपनिरीक्षक आरएस सिंह, सहायक उपनिरीक्षक अजीत सिंह, पंकज सिंह, कृष्णेंद्र सिंह, प्रधान आरक्षक अनूप मिश्रा, रामनिवास यादव, अरुणेंद्र पटेल, विक्रम सिंह, आरक्षक अरविंद यादव की सराहनीय भूमिका रही।

Next Post

रीवा-मनगवां हाइवे पर गोली मार कर 50 हजार की लूट

Mon Jun 17 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email बदमाशो की तलाश में पुलिस रीवा:जिले के मनगवां थाना अन्तर्गत लगातार अपराध बढ़ता जा रहा है. रविवार की सुबह रीवा-मनगवां हाइवे पर नकाबपोश बदमाशो ने गोली मार कर 50 हजार की लूट की वारदात को अंजाम दिया. […]

You May Like