भोपाल में गले लगकर एक दूसरे को ईद-उल-अजहा की दी बधाई 

भोपाल, 17 जून. देश भर में आज ईद ईद-उल-अजहा का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। राजधानी भोपाल समेत देश और प्रदेश में एक-दूसरे को गले मिल कर लोग ईद की मुबारकबाद दे रहे हैं। देश की अमन, चैन और शांति के लिए मुस्लिम समुदाय ने दुआ की और भाईचारे का संदेश दिया। आज भोपाल ईदगाह पर सबसे पहले नमाज पढ़ी गई। इस दौरान हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए।

कहा जाता है कि जून का महीना इस्लाम धर्म के लिए कुर्बानी का महीना होता है, जिसे बकरीद भी कहते हैं। दरअसल, ईद उल अजहा के दिन बकरे की कुर्बानी दी जाती है। ईद उल अजहा को बकरीद के नाम से भी जाना जाता है।

बता दें कि आज सुबह से ही पूरे देश भर की मस्जिदों में नमाज पढ़ने के लिए लोग पहुंचते रहे। इसके बाद उन्होंने नमाज अदा करने के बाद एक दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाई दी। त्यौहार के लिए कल शाम तक खरीददारी जारी रही। कुर्बानी के लिए बकरा खरीदने मार्केट में लोग पहुंचते रहे।

Next Post

हत्या को एक्सीडेंट बताने वाले आरोपी गिरफ्तार

Mon Jun 17 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सीसीटीवी कैमरों की मदद से हत्यारे तक पहुंची पुलिस साले ने ही की थी जीजा की हत्या इंदौर:बुधवार को थाना कनाड़िया क्षेत्र में एक युवक की हत्या कर उसे एक्सीटेंड बताते हुए आरोपियों ने एमवाय अस्पताल लेकर […]

You May Like