छत्तीसगढ़ में भाजपा नेताओं की बैठक

रायपुर 16 जून (वार्ता) छत्तीसगढ़ के रायपुर के प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में लोकसभा एवं राज्यसभा सांसदों के साथ बिहार सरकार में कैबिनेट मंत्री एवं प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन , प्रदेश अध्यक्ष किरण देव, संगठन महामंत्री पवन साय ने रविवार को एक बैठक की।

बैठक में केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल, राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह, रायगढ़ सांसद राधेश्याम राठिया, बस्तर सांसद महेश, राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय, महासमुंद सांसद रूप कुमारी, जांजगीर चांपा कमलेश जांगडे, कांकेर सांसद भोजराजनाग शामिल हुए है।

भाजपा नेताओं ने पार्टी के आगामी कैलेंडर वर्क पर भी चर्चा की। बैठक में पार्टी ने छत्तीसगढ़ में चल रही विकास योजनाओं पर भी चर्ची की. विधानसभा और लोकसभा चुनाव के दौरान लंबे वक्त तक आचार संहिता लागू रही. आचार संहिता लागू करने के चलते विकास योजनाओं का काम बंद रहा. आचार संहिता खत्म होने के बाद चल रहे विकास योजनाओं पर भी पार्टी ने चर्चा की. योजनाओं का लाभ जनता को सही तरीके से मिले इसको लेकर भी बैठक में चर्चा की।

साय सरकार के बने छह महीने हो चुके हैं। पार्टी ने मोदी की गारंटी साय सरकार के जनता के साथ किए वादों पर भी चर्ची की। विधानसभा और लोकसभा चुनाव के दौरान मोदी की गांरटी छत्तीसगढ़ में जीत का बड़ा कारण रही थी. महतारी वंदन से लेकर आयुष्मान भारत कार्ड तक चुनावों में बड़ा मुद्दा बना. विधानसभा और लोकसभा चुनाव में भाजपा को इसका फायदा भी मिला। पार्टी चाहती है कि जनता से किए वादे पूरे हों और सरकार को लेकर जनता के बीच अच्छा संदेश जाए।

Next Post

हल्दी घाटी युद्ध के बलिदानियों की याद में पराक्रम स्वाभिमान यात्रा

Sun Jun 16 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर। प्रसिद्ध प्रतापी राजा पृथ्वीराज चौहान द्वारा 1576 में लडे हल्दी घाटी के युद्ध में ग्वालियर राजघराने के राजा रामशाह तोमर की तीन पीढियों के बलिदान के इतिहास की याद में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी […]

You May Like