अमरवाड़ा विधानसभा के लिये एक नामांकन पत्र जमा हुआ

भोपाल, 15 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया है कि छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा में उपचुनाव के लिए नाम निर्देशन पत्र जमा करने के दूसरे दिन आज एक अभ्यर्थी द्वारा नाम निर्देशन पत्र जमा किया गया।

श्री राजन ने बताया है कि 16 एवं 17 जून को सार्वजनिक अवकाश होने के कारण नाम निर्देशन पत्र नहीं जमा किये जायेंगे। नाम निर्देशन पत्र भरने की अंतिम तारीख 21 जून है। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 24 जून को की जायेगी। नाम वापसी की अंतिम तारीख 26 जून है। मतदान 10 जुलाई को होगा। मतगणना 13 जुलाई को होगी।

श्री राजन ने बताया कि नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये गये अभ्यर्थियों के शपथ पत्र एवं अन्य जानकारियां भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट की लिंक पर देखी जा सकती हैं।

Next Post

बंगाल में राजनीतिक हिंसा की घटनाओं की जांच करेगी भाजपा की समिति

Sat Jun 15 , 2024
नयी दिल्ली, 15 जून (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने लोकसभा चुनाव के बाद पश्चिम बंगाल में लगातार हो रही राजनीतिक हिंसा की घटनाओं की जांच के लिए एक चार सदस्यीय समिति गठित की है। पार्टी के महासचिव अरुण सिंह ने शनिवार को यहां बताया कि त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री […]

You May Like