अतिवृष्टि की स्थिति से निपटने एम.पी. ट्रांसको के फील्ड अधिकारी रहें तैयार: एम.डी. 

जबलपुर। मुख्यालय जबलपुर में आयोजित दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय एम.पी. ट्रांसको (मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी) की त्रैमासिक रिव्यू मीटिंग में प्रबंध संचालक इंजीनियर सुनील तिवारी ने निर्देश दिए कि फील्ड के अधिकारी समय रहते प्रदेश में अतिवृष्टि की स्थिति से निपटने की पूरी तैयारी कर लें। उन्होंने कहा कि ट्रांसमिशन लाइनों और सब स्टेशनों में आकस्मिक परिस्थितियों से निपटने के लिए आवश्यक स्पेयर पार्ट्स मौजूद रखें तथा इस बात की भी पूरी तैयारी कर लें कि विषम परिस्थितियों में मध्य प्रदेश के किसी भी कोने में इन सामानों को पहुंचाने के लिए कैसी व्यवस्था रहनी चाहिए। उन्होंने मानसून पूर्व ट्रांसमिशन लाइनों, उन पर ट्रिपिंग और सबस्टेशनों के मेंनेटेनेंस कार्याे की प्रगति की समीक्षा भी की। प्रबंध संचालक इंजी. सुनील तिवारी ने मानसून के दौरान चाक-चौबंद व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिए ताकि ट्रांसमिशन सिस्टम की स्थिरता बनाई जा रखें।

उन्होंने ट्रांसमिशन लाइनों पर होने वाली ट्रिपिंग की समीक्षा कर इसे न्यूनतम रखने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने क्षेत्र के विभिन्न ट्रांसमिशन लाइनों और सबस्टेशनों की क्षमता तथा उन पर लोडिंग की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि किसी भी लाइन या सबस्टेशन में निर्धारित सीमा से अधिक लोड न डाला जाये।

 

जीरो एक्सीडेंट लक्ष्य से करें कार्य

 

प्रबंध संचालक इंजीनियर सुनील तिवारी ने निर्देश दिए की फील्ड के अधिकारी जीरो एक्सीडेंट लक्ष्य को ध्यान में रखकर सतर्कता और सुरक्षा के साथ मेंटेनेंस कार्य को पूर्ण करवायें। उन्होंने कहा कि मानव जीवन से महत्वपूर्ण कुछ नहीं है, अतः कार्य के दौरान सुरक्षा मापदंडों का पालन कड़ाई से कराया जाये। इस रिव्यू मीटिंग में एम.पी. ट्रांसको के मुख्यालय स्थित सभी विभागध्यक्ष एवं प्रदेश के अधीक्षण अभियंता स्तर तक के अधिकारी मौजूद थे।

Next Post

संस्कारधानी जबलपुर में पर्यावरण संरक्षण हेतु 12 लाख पौधे लगाये जायेंगे :महापौर

Sat Jun 15 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email   Total 0 Shares Facebook 0 Tweet 0 Mail 0 WhatsApp 0

You May Like