बीजिंग, 5 जुलाई (वार्ता) चीन ने उत्तरी शांक्सी प्रांत के ताइयुआन उपग्रह प्रक्षेपण केन्द्र से से शुक्रवार सुबह 6:49 बजे तियानहुई 5-02 उपग्रह समूह को सफलतापूर्वक प्रक्षेपति किया गया।
उपग्रह समूह को संशोधित लॉन्ग मार्च-6 वाहक रॉकेट द्वारा ले जाया गया और उसने नियोजित कक्षाओं में प्रवेश कर लिया है।
उपग्रहों के इस समूह का उपयोग भौगोलिक मानचित्रण, भूमि संसाधन सर्वेक्षण, वैज्ञानिक प्रयोग और अन्य उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।
यह वाहक रॉकेटों की लॉन्ग मार्च श्रृंखला का 527वां मिशन है।