चीन ने नये उपग्रह समूह का सफलतापूर्वक किया प्रक्षेपण

बीजिंग, 5 जुलाई (वार्ता) चीन ने उत्तरी शांक्सी प्रांत के ताइयुआन उपग्रह प्रक्षेपण केन्द्र से से शुक्रवार सुबह 6:49 बजे तियानहुई 5-02 उपग्रह समूह को सफलतापूर्वक प्रक्षेपति किया गया।

उपग्रह समूह को संशोधित लॉन्ग मार्च-6 वाहक रॉकेट द्वारा ले जाया गया और उसने नियोजित कक्षाओं में प्रवेश कर लिया है।

उपग्रहों के इस समूह का उपयोग भौगोलिक मानचित्रण, भूमि संसाधन सर्वेक्षण, वैज्ञानिक प्रयोग और अन्य उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

यह वाहक रॉकेटों की लॉन्ग मार्च श्रृंखला का 527वां मिशन है।

Next Post

कांग्रेस पार्षद सीवर समस्या को लेकर गंदे पानी में धरने पर बैठे

Fri Jul 5 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर: कांग्रेस पार्षद सीवर समस्या को लेकर गंदे पानी में धरने पर बैठ गए। पार्षद ने कहा कि 6 महीने से समस्या बता रहा हूं लेकिन नहीं किया निराकरण। कांग्रेस पार्षद प्रमोद खरे और समर्थक सीवर के […]

You May Like