भोजशाला का मांडू कनेक्शन

प्रामाणिक इतिहास खंगालने 56 महल संग्रहालय पहुंचेगा एएसआई का सर्वे दल

धार और मांडू दोनों प्राचीनतम नगरों और उनके इतिहास का शताब्दीयो से नाता रहा है। धार स्थित भोजशाला का प्रामाणिक इतिहास खंगालने भोजशाला में सर्वे कर रहा केंद्रीय पुरातत्व सर्वेक्षण भारत सरकार के विशेषज्ञों का सर्वे दल मांडू पहुंचेगा। इस दौरान यहां संग्रहालय में रखी हुई परमार कालीन और भोजशाला से प्राप्त यहां लाई गई मूर्तियों का अध्ययन करेगा। मांडू में परमार काल का लंबा शासन रहा है ऐसे में भोजशाला से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां सामने आ सकती है।

सूत्रों से मिली पुख्ता जानकारी के अनुसार एएसआई के विशेषज्ञों का सर्वे दल मांडू के राज्य पुरातत्व विभाग के अधीन आने वाले 56 महल संग्रहालय पहुंचेगा।

 

इसके साथ ही राज्य पुरातत्व विभाग के अधीन आने वाले धार किले स्थित संग्रहालय पर भी एएसआई का दल पहुंचेगा जहां भोजशाला से दशकों पूर्व लाए गए शिलालेख का भी अध्ययन करेगा। इतिहास के जानकारों का मानना है कि इन दोनों स्थानों पर दल के भ्रमण के बाद परमार कालीन भोजशाला से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां सामने आ सकती है ?

 

56 महल संग्रहालय में रखी है भोजशाला से प्राप्त धनपति कुबेर की प्रतिमा-

 

केंद्रीय पुरातत्व सर्वेक्षण के विशेषज्ञों का दल विशेष तौर पर यहां 56 महल संग्रहालय में रखी परमार कालीन धनपति कुबेर की प्रतिमा को देखने और उसका परीक्षण करने आ रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार धनपति कुबेर की प्रतिमा को लगभग दो दशक पूर्व भोजशाला से यहां स्थापित किया गया था।इसके अलावा यहां बुढु मांडू और धार जिले के अन्य क्षेत्रों से प्राप्त परमार कालीन प्रतिमाएं भी है।

धार किले में रखा भोजशाला का शिलालेख देखने पहुंचेगा दल-

प्राप्त जानकारी के अनुसार भोजशाला के सर्वे में लगा केंद्रीय पुरातत्व संरक्षण के विशेषज्ञों का दल धार के प्राचीन किले भी पहुंचेगा। यहां भोजशाला से लाए गए शिलालेख को संग्रहालय में रखा गया है। इतिहास के जानकारो के अनुसार यह यह शिलालेख भोजकालीन है और परमार कालीन प्रसिद्ध नृत्य नाटिका पारिजात मंजरी के एक भाग का कुछ अंश उस शिलालेख पर प्राकृत भाषा में लिखा हुआ है। एएसआई का सर्वे दल यहां पहुंचकर पूरा अवशेषों का अध्ययन कर भोजशाला के प्रामाणिक इतिहास को सामने लाने का प्रयास करेगा।

इधर इतिहास के जानकारी और पुरातत्त्वविदों का कहना है कि धार की भोजशाला की जो आकृति है इस आकृति और शैली के कई महल मांडू में भी देखने को मिलते हैं। मांडू भी राजा भोज और परमारो की कर्म स्थली रहा है। यदि मांडू स्थित परमार कालीन पूरा अवशेषों का गहन अध्ययन किया जाए तो धार की भोजशाला के सर्वे में टीम को बड़ी सफलता हाथ लग सकती है।

10

Next Post

पैसे लेकर विशेष दर्शन की व्यवस्था का काम रुका

Mon Apr 1 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email 29 लाख में सीढिय़ाँ बनाने का काम देकर एडवांस नहीं दिया,ठेकेदार ने रोका काम   नवभारत न्यूज ओंकारेश्वर। पैसा लेकर विशेष दर्शन कराने के लिए मंदिर प्रशासन छटपटा रहा है। रोप-वे से गौ माता मंदिर तक स्टील […]

You May Like