पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दर्ज किया केस
भोपाल, 19 सितंबर. पिता-पुत्र के बीच हुए विवाद में जब पुलिस समझाईश देकर लौट गई तो सिरफिरे युवक ने एयरपोर्ट पर बम रखे होने की सूचना दे दी. बम की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची बीडीडीएस टीम ने एयरपोर्ट की सुरक्षा जांच की और बाद में सूचना देने वाले युवक के खिलाफ केस दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया. आरोपी का कहना था कि पुलिस सुनवाई नहीं कर रही थी, इसलिए उसने यह सूचना दी थी. गांधी नगर पुलिस के मुताबिक सुभाष नगर ऐशबाग निवासी दशरथ सिंह उर्फ आशीष (33) प्रायवेट काम करता है. उसका अपने पिता से अक्सर विवाद होता रहता है. बीती 16 सितंबर की शाम को विवाद होने पर उसने डायल 100 पर काल किया था. पुलिस मौके पर पहुंची और घरेलू विवाद होने के कारण समझाईश देकर लौट गई. इससे नाराज दशरथ ने रात करीब दस बजे दोबारा डायल 100 को फोन लगाया और बोला कि राजाभोज एयरपोर्ट पर बम रखा हुआ है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल ही बम डिस्पोजल और डॉग स्क्वायड टीम के साथ एयरपोर्ट की सर्चिंग की, लेकिन कुछ नहीं मिला. उसके कालर को फोन कर बात की गई तो दशरथ ने स्वीकार कर लिया कि उसी ने बम की सूचना दी थी. मामले की तस्दीक होने के बाद बुधवार को पुलिस ने उसके खिलाफ वायुयान सुरक्षा अधिनियम की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया. आरोपी ने जिस मोबाइल से फोन किया था, उसकी सिम उसके पिता के नाम पर है. आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है.