भोपाल, (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बयान पर आज पलटवार करते हुए कहा कि श्री गांधी को न ही हिंदू धर्म की समझ है और न ही उन्हें इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर भरोसा है।
डॉ यादव ने यहां मीडिया से चर्चा में कहा कि दुर्भाग्य के साथ कहना पड़ रहा है कि श्री गांधी को न हिंदू धर्म की समझ है और न लोकतंत्र की समझ है और न उन्हें ईवीएम चुनाव की वोटिंग मशीन पर भरोसा है, जिसके भरोसे से दुनिया में भारत का मान बढ़ता है, लोकतंत्र का मान बढ़ता है। उन्होंने कहा कि श्री गांधी को विचार करना चाहिए वो क्या कह रहे हैं और उनके पार्टी के लोगों को भी विचार करना चाहिए कि श्री गांधी को इस स्थिति में नेतृत्व करता मान रहे या नहीं मान रहे हैं।