भोपाल, 14 जून (वार्ता) पश्चिम मध्य रेलवे (पमरे) ने यूटीएस मोबाइल के माध्यम से मई माह में बुक किए गए 75,397 टिकटों से 85 लाख 33 हजार रुपये से अधिक का राजस्व प्राप्त किया है।
पमरे के भोपाल रेल मंडल के प्रवक्ता ने बताया कि पमरे के तीन मण्डलों द्वारा चलाए जागरूकता अभियान के परिणामस्वरूप मई माह में यूटीएस एप्प से 75,397 टिकट बुक हुए और इन टिकटों से 4 लाख 81 हजार 127 यात्रियों ने यात्रा की। इससे रेलवे को 85 लाख 33 हजार 270 रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ।
उन्होंने बताया कि रेलवे स्टेशनों पर लंबी लाइन से बचने के लिए रेलवे द्वारा यूटीएस ऑन मोबाइल एप्प सर्विस शुरू की गई। पमरे के सभी स्टेशनों पर ऑनलाइन जनरल टिकट के लिए यूटीएस मोबाइल एप्प की सुविधा दी जा रही है। इसके माध्यम से भोपाल रेल मंडल में 24,153 बुक टिकट बुक हुए और एक लाख 47 हजार 394 यात्रियों ने यात्रा की। इससे रेलवे को 29 लाख 35 हजार 415 रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ।
इसी तरह जबलपुर रेल मंडल में यूटीएस मोबाइल एप्प के द्वारा 21,970 टिकट बुक हुए और दो लाख 38 हजार 913 यात्रियों ने यात्रा की, जिससे रेलवे को 29 लाख 80 हजार 895 रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ। जबकि कोटा रेल मंडल में 29,274 टिकट बुक हुए। इन टिकटों ने 94 हजार 820 यात्रियों ने यात्रा की और रेलवे को 26 लाख 16 हजार 960 रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ।
उन्हाेंने बताया कि रेलवे ने हाल ही में एप से टिकट बुक करने की अधिकतम दूरी की बाध्य सीमा 20 किलोमीटर को भी समाप्त कर दिया है, जिससे यात्री किसी स्थान से अपना टिकट बुक कर सकता है। रेलवे ने अनारक्षित टिकट लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों से अपील की है कि वे मोबाइल टिकटिंग एप्प पर यूटीएस के उपयोग को बढ़ावा दें और उपयोग से जुड़े हितों का लाभ उठाएं।