
मुरैना 13 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में एक वृद्ध व्यक्ति की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सिहोनियां थाना क्षेत्र में गत रविवार-सोमवार की रात एक वृद्ध रामाधार तोमर (76) की सोते समय अज्ञात बदमाशो ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों के नाम हत्या में शामिल होने की आशंका पर पाया कि गांव के ही बृजेन्द्र सिंह तोमर ने रामाधार तोमर की हत्या कर दी। पुलिस को आरोपी ने बताया कि पचास वर्ष पूर्व मेरे दादा जयसिंह की हत्या मृतक के भाइयों ने की थी, इसलिये मैने अपने दादा की हत्या का बदला 50 वर्ष बाद रामाधार तोमर की गोली मारकर हत्या कर लिया है।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या में शामिल अन्य लोगों की भी जांच पुलिस कर रही है।